Newsclick न्यूज़ पोर्टल के एच आर हेड अमित चक्रवर्ती ने सरकारी गवाह बनना चाहते हैं। इसके लिए अमित चक्रवर्ती ने दिल्ली की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया है। माना जा रहा है कि अगर अमित चक्रवर्ती सरकारी गवाह बन जाते हैं, तो Newsclick के जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है। Newsclick पर चीनी एजेंटों से पैसा लेकर देश विरोधी एजेंडा चलाने का आरोप है। इस मामले में Newsclick के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि Newsclick न्यूज़ पोर्टल पर देश विरोधी अफवाहें फैलाने का आरोप लगा है। आरोप यह भी है कि न्यूज़ पोर्टल को चलाने के लिए चीनी एजेंटों द्वारा पैसा लिया गया है। इस आरोप के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने newsclick न्यूज़ पोर्टल के कई बठिकानों पर छापेमारी भी की थी। इसके बाद Newsclick न्यूज़ पोर्टल के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया था।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इन आरोपियों को 60 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। ताकि आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा सके। इन दोनों आरोपियों पर यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, सीबीआई ने एफसीआरए के तहत केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि Newsclick न्यूज़ पोर्टल को अमेरिकी बिजनेसमैन नेविल रॉय सिंघम द्वारा फंडिंग किया जाता है। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि नेविल रॉय सिंघम चीनी सरकार से मिलकर भारत के खिलाफ Newsclick न्यूज़ पोर्टल द्वारा देश विरोधी अफवाहें फैलाने का काम करते हैं।
ये भी पढ़ें
नीतीश कुमार ने कहा- किसी से कोई नाराजगी नहीं,पार्टी में ऑल इज वेल!
रामलला के जीवन अभिषेक का शुभ मुहूर्त मात्र 84 सेकंड, संजीवनी मुहूर्त का समय क्या है?
प्रशांत किशोर ने जगनमोहन रेड्डी के कट्टर विरोधी चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की !
बम विस्फोट अपराधी सलीम कुर्ला को किसके हस्ताक्षर पर जेल से रिहा किया गया था?