ट्विटर पर मालिकाना हक हासिल करने के बाद मस्क ने कई टॉप अधिकारियों को ओड़ से हटा दिया। वहीं मस्क की ट्वीटर को लेकर नई-नई योजनाओ से खलबली मची हुई है। दरअसल पराग अग्रवाल के जाने के बाद सवाल था कि आखिरकार कौन लेगा पराग कि जगह पर इसी बीच जो संकेत मिल रहे हैं, उससे लग रहा है कि भारतीय मूल का ही एक शख्स पराग की जगह लेने वाला है। इसको भी लेकर एक ट्वीट ने संकेत दिए हैं। दरअसल, ए16जेड के श्रीराम कृष्णन ने यह दावा किया है कि वह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर में व्यापक स्तर पर एलन मस्क की मदद कर रहे हैं। यह मदद वह कुछ दिनों से अस्थायी रूप से कर रहे।
बता दें कि श्रीराम कृष्णन भारत के चेन्नई में पले-बढ़े हैं। यहां पर उनका जन्म एक निम्न मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। साल 2005 में वह अमेरिका के सिएटल चले गए और माइक्रोसॉफ्ट में जॉब शुरू की। कृष्णन एक टेक्नोलॉजिस्ट और इंजीनियर हैं। वह उन स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट करते हैं, जो अभी शुरू हो रहे हैं। अभी तक कृष्णन इस तरह के कुल 23 निवेश कर चुके हैं। जाहीर सी बात है कि तमाम टॉप ऑफिशियल्स को बर्खास्त करने के बाद यह तो साफ है कि उनको एक टीम की जरूरत है। ऐसे में एक भारतीय टेक्नोक्रेट श्रीराम कृष्णन का ट्वीट इस ओर इशारा कर रहा है कि वह मस्क की टीम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं।
भारतीय टेक्नोलॉजिस्ट श्रीराम कृष्णन कंज्यूमर स्टार्टअप ए16जेड यानी अंडरीससें होरोइट्ज़ कंपनी के जनरल मैनेजर हैं। इसके अलावा श्रीराम बिट्स्की, होपिन और पॉलीवर्क के बोर्ड में काम करने के साथ ही ट्विटर पर कोर कंज्यूमर टीमों का नेतृत्व कर चुके हैं। यहां पर वह होम टाइमलाइन, न्यू यूजर एक्सपीरियंस, सर्च, डिस्कवरी और ऑडियंस ग्रोथ पर काम किया था। उससे भी पहले, वह स्नैप और फेसबुक के लिए विभिन्न मोबाइल ऐड प्रॉडक्ट्स पर काम कर चुके हैं। इसमें स्नैप का डायरेक्ट रिस्पांस ऐड्स बिजनेस और फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क शामिल है। श्रीराम ने अपना कॅरियर माइक्रोसॉफ्ट में शुरू किया था। वहां उन्होंने विंडोज अजुरे से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स को टच किया था। वह प्रोग्रामिंग विंडोज अजुरे किताब के लेखक भी हैं। इतना ही नहीं, श्रीराम अपनी पत्नी आरती राममूर्ति के साथ एक पॉडकॉस्ट/यूट्यूब चैनल भी होस्ट कर चुके हैं।
ये भी देखें