26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाPM नरेंद्र मोदी योग दिवस कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, जुटेंगे कई आध्यात्मिक-योग...

PM नरेंद्र मोदी योग दिवस कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, जुटेंगे कई आध्यात्मिक-योग गुरु

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग पर दिवस पर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा” कल, 21 जून को हम 7वां योग दिवस मनाएंगे। इस वर्ष का विषय ‘योग फॉर वेलनेस’ है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है। कार्यक्रम को सुबह करीब 6:30 बजे संबोधित करूंगा।

Tomorrow, 21st June, we will mark the 7th Yoga Day. The theme this year is ‘Yoga For Wellness’, which focusses on practising Yoga for physical and mental well-being. At around 6:30 AM tomorrow, will be addressing the Yoga Day programme.
– Narendra Modi,@narendramodi

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की नोडल एजेंसी आयुष मंत्रालय के मुताबिक इस साल योग दिवस की मुख्य थीम ‘स्वास्थ्य के लिए योग’ (योग फार वेलनेस) है। योग प्रदर्शन के बाद सुबह सात बजे से 7.45 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा। कार्यक्रम में आयुष राज्यमंत्री किरण रिजिजू का संबोधन भी हो सकता है। मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग द्वारा योग का सजीव प्रदर्शन भी शामिल होगा। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दुनिया के करीब 190 देशों में मनाया जाएगा। इस अवसर के लिए विदेश में भारतीय मिशन संबंधित देशों के साथ विभिन्न गतिविधियों में समन्वय कर रहे हैं। इस मौके पर भारतीय डाक विभाग एक स्पेशल कैंसिलेशन स्टैंप जारी करेगा। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद विभिन्‍न कार्यक्रमों में 15 आध्यात्मिक व योग गुरु अपने-अपने संदेश भी देंगे। इनमें श्रीश्री रविशंकर, सद्गुरु जग्गी वासुदेव, डा. एचआर नगेंद्र, कमलेश पटेल, स्वामी भारत भूषण, डा. विश्वास मंडालिक, सिस्टर बीके शिवानी, एस. श्रीधरन, डा. वीरेंद्र हेगड़े, डा. हमसाजी जयदेव, ओपी तिवारी, स्वामी चिदानंद सरस्वती, डा. चिन्मय पांडेय, मुनि श्री सागर महाराज और ए. रोजी शामिल हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें