Jammu/Kashmir: PM मोदी नौशेरा पहुंचे, जवानों के साथ मना रहे दिवाली 

Jammu/Kashmir: PM मोदी नौशेरा पहुंचे, जवानों के साथ मना रहे दिवाली 

जम्मू /कश्मीर। पीएम मोदी गुरुवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी में नौशेरा सेक्टर के अग्रिम क्षेत्र में दिवाली मनाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी यहां तीन से चार घंटे बिताएंगे। पीएम मोदी के पहुंचने से यहां की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। बता दें कि पीएम मोदी बीते कई वर्षों से सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी बीते कई वर्षों से सुरक्षा बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं। वर्ष 2020 में उन्‍होंने राजस्थान के जैसलमेर स्थित लोंगावाला बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली मनाई थी, जो पश्चिमी सीमा पर एक रणनीतिक पोस्ट है। 1971 के युद्ध में भारतीय सेना ने यहां पाकिस्‍तान को धूल चटा दी थी।

इससे पहले साल 2019 में पीएम मोदी ने जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी में LoC पर सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2018 में प्रधानमंत्री उत्तराखंड में चीनी बॉर्डर पर तैनात सेना व भारत-तिब्‍बत पुलिस बल (ITBP) के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। 2017 में उन्‍होंने जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सैनिकों के साथ दीपों का त्यौहार मनाया था, जबकि साल 2016 में द‍िवाली पर वह उत्तराखंड के चमोली जिले में ITBP के जवानों के साथ थे।

पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट किया, ‘दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए। दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं।’ इधर, अधिकारियों ने बताया है कि आज ही पीएम मोदी नौशेरा पहुंचेंगे और जवानों संग दिवाली मनाएंगे। 2019 के बाद पीएम मोदी दूसरी बार राजौरी जा रहे हैं। दो साल पहले भी उन्होंने यहां जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

Exit mobile version