31 C
Mumbai
Sunday, December 14, 2025
होमदेश दुनिया"आतंकवाद का ज़िक्र नहीं होगा, तो हम दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।"...

“आतंकवाद का ज़िक्र नहीं होगा, तो हम दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।” विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो टूक

SCO का मुख्य उद्देश्य ही आतंकवाद से लड़ना है, तो अंतिम दस्तावेज में इसका जिक्र न होना ग़लत है।

Google News Follow

Related

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की हालिया रक्षा मंत्रियों की बैठक में आतंकवाद पर चुप्पी साधने की कोशिश पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार किए जाने के बाद अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी उनका खुलकर समर्थन किया है। जयशंकर ने शुक्रवार (27 जून)को कहा कि जब SCO का मुख्य उद्देश्य ही आतंकवाद से लड़ना है, तो अंतिम दस्तावेज में इसका जिक्र न होना ग़लत है।

जयशंकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “SCO जैसे संगठन में जहां एकमत से फैसले होते हैं, वहां अगर कोई देश यह चाहता है कि आतंकवाद का कोई उल्लेख न हो, तो भारत इसका समर्थन नहीं कर सकता। रक्षा मंत्री ने स्पष्ट कहा कि यदि आतंकवाद का ज़िक्र नहीं होगा, तो हम दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।”

हालांकि जयशंकर ने उस देश का नाम नहीं लिया जिसने आतंकवाद से संबंधित उल्लेख का विरोध किया, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि यह इशारा चीन या पाकिस्तान की ओर हो सकता है। SCO के सदस्य देशों में भारत के अलावा चीन, रूस, पाकिस्तान, ईरान, कज़ाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस शामिल हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जो फिलहाल चीन के चिंगदाओ शहर में SCO की बैठक में मौजूद हैं, ने गुरुवार (26 जून)को उस संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया जिसमें 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का कोई ज़िक्र नहीं था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।

दिलचस्प बात यह है कि उस संयुक्त घोषणा में पाकिस्तान के जैफ़र एक्सप्रेस ट्रेन पर 11 मार्च को हुए बलोच लिबरेशन आर्मी के हमले का ज़िक्र किया गया था, लेकिन भारत के गंभीर आतंकी हमले को नजरअंदाज़ कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने जानबूझकर बलोचिस्तान की घटना को शामिल कर भारत पर दोष मढ़ने की कोशिश की थी।

राजनाथ सिंह ने बैठक में आतंकवाद के प्रायोजकों पर सीधा हमला करते हुए कहा, “कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को अपनी नीति का हिस्सा मानते हैं और आतंकवादियों को शरण देते हैं। ऐसे दोहरे मापदंड अब स्वीकार्य नहीं हैं। SCO को ऐसे देशों की खुलकर आलोचना करनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर जवाबी सैन्य कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। राजनाथ ने कहा, “हमने आतंकवाद के खिलाफ अपनी ज़ीरो टॉलरेंस नीति को दृढ़ता से दिखाया है। यह हमला लश्कर-ए-तैयबा के पिछले हमलों की तर्ज पर था।”

सवाल है कि  SCO जैसे संगठन में सभी सदस्य आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर स्पष्ट रुख अपना पाएंगे या फिर भू-राजनीतिक हित इन फैसलों पर हावी रहेंगे।

यह भी पढ़ें:

ईरान ने अमेरिका से वार्ता पर लगाई ब्रेक, कहा-“वार्ता फिर से शुरू करने को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ”

ईरान हमलों की खुफिया रिपोर्ट लीक पर भड़के ट्रंप, डेमोक्रेट्स पर लगाए गंभीर आरोप!

मुठभेड़: बसपा नेता पर हमला करने वाला कुख्यात लुटेरा बाबुद्दीन गिरफ्तार!

“हिंदी को अनिवार्य बनाने की नीति उद्धव ठाकरे सरकार में मंजूर हुई थी।”

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,667फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें