उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लव जिहाद का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पीड़िता ने बताया है की, सलमान ने राकेश बनकर उसे फंसाया। पीड़िता ने बताया है की सलमान ने राकेश बनकर उसका भरोसा जितने के लिए ऐसा कदम उठाया था। सलमान की इस सच्चाई का पता लगने से पहले ही पीड़िता उससे निकाह कर चुकी थी।
दरसल मामला लखनऊ के इंदिरानगर का बताया जा रहा है। पीड़िता की शिकायत अनुसार, सलमान से मिलने के बाद उसने अपना नाम राकेश बताते हुए हिंदू समुदाय से होने का दावा किया था। साथ ही लड़की को बहला फुसला कर करीब आया। धीरे धीरे दोनों की दोस्ती ने प्रेम का रूप लिया। सलमान ने पीड़िता से शादी का दावा करते हुए अपने परिवार से भी मिलवाया। यह बड़ी साजिश थी इसका पता तब चला जब पीड़िता को सलमान का असली नाम और मजहब मालूम हुआ।
पीड़िता के अनुसार, वह सलमान के असली मजहब के बारे में जान गई, तब भी वह खुद को इस रिश्ते से अलग नहीं कर पाई। साथ ही सलमान ने तीन बार उसका गर्भपात कराया और हर बार उसे यह यकीन दिलाता रहा की वो जल्द लड़की से शादी करेगा। दरम्यान सलमान ने पीड़िता को मानसिक और शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित किया। उसने निकाह के बाद तलाक देने और मौलाना से हलाला करवाने की बात भी सामने आयी है।
पीड़िता का दावा है कि, सलमान ने अपने दोस्त आसिम खान के साथ भी जबरदस्ती संबंध बनाने पर भी मजबूर किया। आसिम खान, विधानसभा में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात है। पीड़िता ने आसिम खान पर महिला का विरोध होते हुए बलात्कार किया और सलमान ने इस घटना में भी उसका समर्थन किया।
यह भी पढ़ें:
हरियाणा चुनाव: “शीत सत्र में सुधारा जाएगा वक्फ बिल”- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
पाकिस्तानी पीएम के बरगलाने के बाद जवाब देने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर!
पीड़िता ने अपने बारे में बताते हुए कहा है की वो नाबालिग थी जब उसने गलत निर्णय लिए। और वो जब नाबालिग थी तब सलमान ने उससे संबंध बनाए थे। वो लखनऊ के खुर्रम नगर की रहने वाली है, और उसकी आयु 25 वर्ष की हो चुकी है। पीड़िता ने बताया की सलमान ने उससे उसके तीन बच्चे छीनकर उसे घर से भगा दिया है। पीड़िता ने इस्लाम न अपनाने पर सलमान ने उन बच्चों को नेपाल में बेचने की धमकी दी है।
पीड़िता की पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस दल हरकत में आया है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच शुरू की है। सलमान व आसिम के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। लिस अधिकारी इस बात की भी जाँच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं, या फिर इस तरह के और भी मामले सामने आ सकते हैं। साथ ही लखनऊ पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कदम उठाए हैं और जांच अभी जारी है।