28 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमदेश दुनियाSBI की रिसर्च में दावा इस माह में आ सकती है तीसरी...

SBI की रिसर्च में दावा इस माह में आ सकती है तीसरी लहर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। एसबीआई रिसर्च की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तीसरी लहर अगस्त में आयेगी  और सितंबर में पीक पर होगी। एसबीआई की रिपोर्ट ‘कोविड-19 दि रेस टू फिनिशिंग लाइन ‘ में यह दावा किया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र उपाय टीकाकरण है।

इस रिपोर्ट में एसबीआई समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने कहा कि सात मई को भारत ने कोरोना की दूसरी लहर का चरम देखा था। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात के आधार पर 21 अगस्त के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने शुरू हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि 21 अगस्त से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ यह कम से कम एक महीने तक बढ़ते रहेंगे जब तक चरम पर नहीं पहुंच जाते। यह स्थिति सितंबर में बन सकती है।  रिसर्च में कहा गया है कि अनुमान रुझानों पर आधारित हैं। वैश्विक डेटा से पता चलता है कि औसतन, तीसरी लहर के दौरान पहुंचने वाले चरम मामले कोरोनो वायरस महामारी की दूसरी लहर से लगभग दो या 1.7 गुना अधिक हैं। अधिकांश विशेषज्ञ लगभग एकमत हैं कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आएगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि संभावित तीसरी लहर दूसरी जितनी गंभीर हो सकती है। हालांकि यह भी कहा गया है कि संक्रमण की संख्या दूसरी लहर के कारण कम भी हो सकती है। बता दें कि दूसरी लहर 7 मई को पीक पर थी। इस दौरान चार लाख से अधिक केस सामने आये थे। इस दौरान देश को ऑक्सीजन संकट से जूझना पड़ा था और बड़ी संख्या में लोग जान गंवाए थे।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,712फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें