पीएम मोदी रविवार यानी 17 सितंबर को विश्वस्तरीय “यशोभूमि” यानी कि “इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर” (IICC) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि भारत मंडपम में हाल ही में जी 20 का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसके बारे में खूब चर्चा हुई थी। एक बार फिर पीएम मोदी विश्व स्तरीय एक्सपो सेंटर का कल उद्घाटन करेंगे। है। आइये जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में। “यशोभूमि”दुनिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है।
बताया जा रहा है कि “यशोभूमि” पीएम मोदी देश के लिए सम्मेलनों, बैठकों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए इस ढांचा को को बनाने के लिए प्रेरित किया है। दिल्ली के द्वारका में यशोभूमि बनाया जा रहा है। इस परियोजना को “इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर” (IICC) से जाना जाता है। यशोभूमि कुल 8.9 लाख वर्ग मीटर में फैली हुई है। इसमें 11 हजार अतिथि रह सकते हैं। इसमें 15 सम्मेलन कक्ष हैं।
जिसमें मुख्य सभागार भव्य बॉलरूम और 13 बैठक कक्ष हैं। मुख्य सभागार में 6 हजार लोग एक साथ बैठा सकते हैं। इसमें कुल 6 हजार सीटें लगाई गई हैं। जबकि, बॉलरूम में 2500 लोगों आ सकते हैं। एक अन्य स्थान पर 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा यहां 1.07 लाख वर्ग मीटर से अधिक एक विशालकाय प्रदर्शनी हाल भी बनाया गया है। इसे 5400 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। “यशोभूमि” को दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें
PM मोदी फिर बने मोस्ट पॉपुलर ग्लोबल लीडर, नापसंद किये जाने वाले नेता कौन?
औरंगाबाद शहर के बाद अब जिले का नाम भी ‘छत्रपति संभाजीनगर’, नाम बदलने की प्रक्रिया पूरी
बैंक की करतूत! आजम की यूनिवर्सिटी को ब्याज का भुगतान, DGM सस्पेंड