यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा  

यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा  
यासीन मलिक को बुधवार को एनआईए की विशेष कोर्ट ने टेरर फंडिंग के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके अलावा मलिक और कई मामलों में दोषी ठहराया गया है। मलिक को सजा सुनाये जाने से पहले जम्मू कश्मीर तनाव बना हुआ है। जम्मू कश्मीर के चौराहों पर उसके समर्थक जमा होने की खबर है। इस दौरान घाटी का माहौल ख़राब करने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि यासीन और पुलिस के बीच झड़प होने की खबर है। उसके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया। जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। जिसे काबु करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़े। बता दें कि एनआईए की विशेष कोर्ट ने कहा था कि यासीन मलिक ने अपना गुनाह काबुल किया था। इस बीच यासीन मलिक के घर की सुरक्षा बड़ा दी गई है। यह निगरानी ड्रोन से की जा रही है।
वहीं, यासीन मलिक को सजा सुनाये से पहले पाकिस्तान इससे लेकर हड़कंप है। पकिस्तान में यासीन मलिक के समर्थन में ट्वीटर वॉर छिड़ा हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री, क्रिकेटर शाहीद अफरीदी आदि ने मलिक के समर्थन में ट्वीट किया है। मोदी सरकार पर हमला बोला।
पाकिस्तान के शाहबाज शरीफ ने एक ट्वीट कर कहा कि दुनिया को भारत के जम्मू कश्मीर के राजनीतिक कैदियों पर भारत सरकार द्वारा किये दुर्भावनापूर्ण रवैये को ध्यान देना चाहिए।जम्मू कश्मीर के नेता यासीन मलिक को आतंकवाद के झूठे मामले में दोषी ठहराना भारत में मानवाधिकार हनन की आवाज उठाने वाली आवाज को चुप कराने का प्रयास है। इसके लिए पीएम मोदी को दोषी ठहराया जाए। वहीं, पूर्व पीएम इमरान खान ने इस सजा की निंदा की है। बिलाल भुट्टो ने भी इस संबंध में भारत के खिलाफ आग उगला है। उनका कहना है कि मोदी सरकार यासीन मलिक को झूठे आरोपों में फंसा रही है। जबकि क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि मानवाधिकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ मोदी सरकार कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें 

अमरनाथ यात्रा: तीन स्तरीय सुरक्षा, सुरक्षा बलों की चप्पे-चप्पे पर होगी नजर      

जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद

Exit mobile version