28 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमलाइफ़स्टाइलअंग्रेज दंपति का अजीब नामकरण, अपने बच्चे का नाम रखा 'पकोड़ा'

अंग्रेज दंपति का अजीब नामकरण, अपने बच्चे का नाम रखा ‘पकोड़ा’

इंडियन डिश पर रखा बच्चे का नाम

Google News Follow

Related

बीजेपी के गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में संसद में कहा था कि बेरोजगार रहने से अच्छा पकोड़ा बेचना है। उससे कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि पकोड़ा बेचना भी एक प्रकार का रोजगार है और इसे नौकरी सृजन से जोड़कर देखा जा सकता है। यहाँ पकोड़ा की बात रोगजार के तौर पर हुई। पर इन सबसे हटकर एक ऐसी घटना से आपको परिचित कराते है जिसे सुनकर आप भी कुछ समय के लिए असमंजस में पड़ जाएंगे।  

आपने किसी को अपने बच्चों का नाम किसी बड़े व्यक्ति, प्रसिद्ध स्थान, देवी-देवता के नाम पर तो सुना होगा। बच्चा पैदा होने के बाद सबसे बड़ा लक्ष्य होता है बच्चे का नाम रखना। हर कोई चाहता है कि उसके बच्चे का नाम सबसे अलग हो। बच्चे का नाम रखने के लिए माता-पिता काफी वक्त भी लेते हैं और तब जाकर कई नामों में से एक नाम अपने बच्चे के लिए चुनते हैं। लेकिन क्या आपने किसी माता-पिता को अपने बच्चे का नाम किसी खाने की चीज पर रखते हुए शायद ही देखा या सुना होगा। पर एक ब्रिटिश माता-पिता ने ऐसा कारनामा किया है। उन्होंने अपने बच्चे का नाम पकोड़ा रखा है। भारत में लोग स्नैक्स में जमकर इसका लुफ्त उठाते हैं।   

आपको बता दें कि ब्रिटेन के एक माता-पिता ने अपने बच्चे का नाम भारतीय व्यंजन के नाम पर रखा है। उन्हें भारतीय पकोड़ा इतना पसंद आया जिसके बाद उन्होंने अपने बच्चे का नाम ही पकोड़ा रख दिया। नाम रखने के बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर की जिसमें बेबी पकोड़ा लिखा है साथ ही खाने के बिल पर लिखा है कि मेरी पत्नी को पकोड़ा इतना पसंद आया कि उन्होंने बच्चे का नाम पकोड़ा रख दिया। 

आयरलैंड में न्यूटाउनबे स्थित एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट कैप्टन टेबल ने बच्चे की तस्वीर बिल के साथ शेयर किया है। इस रेस्टोरेंट ने फेसबुक के जरिए बताया कि यह ब्रिटिश दंपति उसके यहां बहुत बार आते हैं। उन्होंने अब अपने नवजात शिशु का नाम उनके रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाले एक व्यंजन के नाम पर रखा है। उन्होंने आगे लिखा, ”यदि आप सोच रहे हैं कि यह कौन सी डिश है, तो यह ‘पकोड़े’ के अलावा और कुछ नहीं है। वही ‘पकोड़े’ जिसे हम मानसून में चाय के साथ एन्जॉय करते हैं!” रेस्टोरेंट ने नवजात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दुनिया में आपका स्वागत है पकोड़ा! हम आपसे मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते!’   

सोशल मीडिया में लोग इसको लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं। लोगों ने बच्चें को हार्दिक बधाई भी दी है। हालांकि जब बच्चा बड़ा होगा तो उसपर क्या बीतेगी यह तो वही जानेगा, खैर पकोड़ा नाम के बच्चे की तस्वीर और रेस्टोरेंट का बिल पूरी दुनिया में वायरल होने के बाद, लोग ब्रिटिश कपल्स के मजे लेने लगे। कुछ लोगों ने कहा अच्छा हुआ बच्चे के पेरेंट्स ने तंदूरी चिकन नहीं खाया वरना उसका नाम भी यही रख देते, तो किसी यूजर ने कहा अगले बच्चे का नाम समोसा रख देना। एक यूजर ने लिखा, ‘ये मेरे दो बच्चे हैं- चिकन और टिक्का।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरी दो गर्भावस्थाओं के दौरान खाने में मेरी पसंदीदा चीजें केले और तरबूज थे। भगवान का शुक्र है कि मैंने अपने बच्चों का नाम केला और तरबूज नहीं रखा।” एक अन्य ने अपने बच्चे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह मेरा बच्चा है, इसका नाम चिकन बॉल है।’ 

बच्चे का नामकरण किसी भी माता-पिता के लिए एक खास पल होता है। यह कुछ ऐसा है जो परिचय देता है और कई मायनों में व्यक्ति को परिभाषित करता है। ऐसे में ब्रिटिश माता-पिता की तरफ से अपने बच्चें को ‘पकोड़ा’ नाम देना वाकई में एक मजाक बन गया है।

ये भी देखें 

इंजीनियर को मिला ‘सर तन से जुदा की धमकी’ 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें