खूबसूरत चेहरे पर किसी भी तरह का दाग या धब्बा आसानी से खूबसूरती को बिगाड़ सकता है। वहीं आखों के नीचे डार्क सर्कल्स हैं तो यह आपकी सुंदरता पर दाग जैसे लगता है। आखों के नीचे डार्क सर्कल्स की वजह नींद पूरी ना होने की वजह या तो आखों की थकान से भी हो सकती है। वहीं कोई लंबी बीमारी भी इस डार्क सर्कल्स का कारण हो सकती है। पानी की कमी से भी डार्क सर्कल्स की समस्या होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे जिसका प्रयोग कर आप आसानी से डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा पा सकते है।
ठंड दूध और गुलाब जल का उपयोग- दूध त्वचा को साफ करने का काम करता है और त्वचा को हाइड्रेट रखने का काम भी करता है। एक कटोरी में कच्चा दूध और एक चम्मच गुलाब जल मिला लें और कॉटन बॉल को इसमें भिगोकर आखों पर इस तरह से रखने की डार्क सर्कल्स पूरी तरह से कवर हो जाएं। इसे आखों पर दस से पंद्रह मिनट के लिए रखें। इस तरह की प्रक्रिया लगातार दो से तीन हफ्तों तक करें।
शहद, नींबू और कच्चा दूध का सेवन- एक कठोरी में दूध ले इसमें नींबू का रस मिलाएं जब दूध फट जाएं तो आधा चम्मच शहद इसमें मिलाएं। अब इस मिश्रण से आखों पर मसाज करें। दस से पंद्रह मिनट तक के लिए इसे छोड़ दें। उसके बाद साफ पानी से साफ करिए। इस उपाय को दिन में दो बार करने से आपको असर देखने मिलेगा।
बादम का तेल और दूध- एक चम्मच बादाम के तेल में दो चम्मच कच्चा दूध मिला ले और कॉटन बॉल को इसमें डुबोकर डार्क सर्कल्स को कवर करते हुए आखों पर रखें। पंद्रह मिनट रखने के बाद साफ पानी से आखों को साफ कर लें। ऐसा नियमित रूप से करने पर कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल्स कम हो जाएंगे।
ये भी देखें