26 C
Mumbai
Saturday, November 15, 2025
होमन्यूज़ अपडेटअमिताभ बच्चन ने ओवरकॉन्फिडेंस पर दिया जीवन का सबक!

अमिताभ बच्चन ने ओवरकॉन्फिडेंस पर दिया जीवन का सबक!

10 साल के इशित भट्ट के ट्रोल होने के बाद हुई चर्चा

Google News Follow

Related

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीज़न 17 इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में 10 वर्षीय प्रतिभागी इशित भट्ट धैर्यहीन, उदंड प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे। इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड के जूनियर वीक में महाराष्ट्र के नागपुर के स्प्रूहा तुषार शिनखेड़े ने अपनी ओवरकॉन्फिडेंस के चलते होस्ट अमिताभ बच्चन का ध्यान आकर्षित किया। बिग बी ने इसे एक जीवन का सबक बताया।

अमिताभ बच्चन ने कहा,“आप सभी ने बचपन में सांप-सीढ़ी का खेल खेला होगा। जब आप जीतने ही वाले होते हैं, तभी एक सांप आ जाता है और खेल हार जाते हैं। वही सांप असल जिंदगी में ओवरकॉन्फिडेंस, यानी ‘ज्यादा आत्मविश्वास’ है।”

उन्होंने समझाया कि सभी खेल और जीवन के बड़े फैसले बुनियादी सिद्धांतों पर चलते हैं। जीत, हार, पुरस्कार, ध्यान, एकजुटता और आत्मविश्वास। लेकिन अति आत्मविश्वास आपको अचानक हरा सकता है। अमिताभ ने खरगोश और कछुए की कहानी का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह खरगोश की अति आत्मविश्वास उसे हारवा देती है, वैसे ही जिंदगी में भी ओवरकॉन्फिडेंस नुकसान पहुंचा सकता है।

बच्चन ने युवाओं को यह संदेश दिया कि जोखिम लेने से सावधान रहें और संतुलित आत्मविश्वास के साथ खेलें।इससे पहले, 10 वर्षीय इशित भट्ट के रूड बिहेवियर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। दर्शकों ने उनकी पेरेंटिंग और शो में व्यवहार पर सवाल उठाए थे। इशित की ओवरकॉन्फिडेंस ने ना केवल अमिताभ बच्चन को बल्कि दर्शकों को भी हैरान कर दिया। कुल मिलाकर, KBC 17 का यह एपिसोड सिर्फ सवाल-जवाब तक सीमित नहीं रहा, बल्कि जीवन और व्यवहार पर बड़ा सबक भी दे गया।

यह भी पढ़ें:

दीपोत्सव के मौके पर फूलों से सजी अयोध्या नगरी, झांकियों से जीता भक्तों का दिल!

आरएसएस ने कर्नाटक सरकार की रोक के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया!

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने 2026 चुनाव में जीत का दावा किया!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,768फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
281,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें