BJP नेताओं ने ठाकरे सरकार को घेरा, ‘मलिक को मंत्रिमंडल से करें बर्खास्त’  

BJP नेताओं ने ठाकरे सरकार को घेरा, ‘मलिक को मंत्रिमंडल से करें बर्खास्त’  

बीजेपी ने ईडी की हिरासत जेल की भाव खा रहे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को जल्द से जल्द मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ठाकरे सरकार नवाब मलिक को बचा रही है ,जबकि ईडी की चार्जशीट में यह साफ हो चुका है कि मलिक का दाऊद इब्राहिम से संबंध। इसके बावजूद ठाकरे सरकार मलिक को बचा रही है। यह मांग बीजेपी के उपाध्यक्ष माधव भंडारी और विधायक निरंजन डावखरे ने मंगलवार कॉन्फ्रेंस कर की।

दोनों बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि ठाकरे सरकार महाराष्ट्र की जनता के जान से खिलवाड़ कर रही है। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि ठाकरे सरकार दाऊद बके हाथ का खिलौना बन गई है और सत्ता के सुख के लिए जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है।

वहीं, बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने भी एक कॉन्फ्रेंस कर उद्धव ठाकरे से आतंकवाद में जांच एजेंसियों के सहयोग की मांग की। उन्होंने कहा कि,दाऊद से संबंध रखने वालों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। उन्होंने उद्धव ठाकरे को सम्बोधित करते हुए कहा कि केवल आप (शिवसेना) से ही उम्मीद है। महाविकास अघाड़ी सरकार को तीन पार्टियां चला रही हैं।  लेकिन अन्य दो पार्टियों से उम्मीद करना बेकार है. हमें केवल उद्धव ठाकरे जी से ही उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि उद्धव जी दाऊद और उसके सहयोगियों पर केस दर्ज करने का आदेश दीजिये,आप शरद पावर के सामने मत झुकिए। उन्होंने कहा कि आप नवाब मलिक पर सख्त कार्रवाई करें। आपका बीजेपी बिना शर्त सहयोग करेगी। इधर नितीश राणे भी नवाब मलिक पर आरोप लगाया कि नवाब मलिक दाऊद के संबंधियों से कड़ियों के भाव जमीन खरीदी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन का सौदा होने के बाद मुंबई बम ब्लास्ट हुआ।

ये भी पढ़ें  

 

आरती में शामिल हो सकेंगे शिर्डी में साईं बाबा के भक्त  

सालियान मामला: नारायण राणे और बेटे पर मामला दर्ज

Exit mobile version