28 C
Mumbai
Friday, December 12, 2025
होमन्यूज़ अपडेटसियालकोट के लूनी में आतंकी लॉन्च पैड तबाह, बीएसएफ का ऐलान

सियालकोट के लूनी में आतंकी लॉन्च पैड तबाह, बीएसएफ का ऐलान

भारत की रक्षा के संकल्प से कोई समझौता नहीं!

Google News Follow

Related

भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात एक बार फिर विस्फोटक हो चुके हैं। पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे की गोलीबारी और ड्रोन हमलों की बेशर्मी भरी हरकतों के बीच बीएसएफ ने सख्त और निर्णायक जवाब देते हुए सियालकोट के लूनी गांव में बने एक आतंकी लॉन्च पैड को नेस्तनाबूद कर दिया है। यह कार्रवाई न सिर्फ सामरिक रूप से अहम मानी जा रही है, बल्कि यह भारत की ओर से साफ संदेश भी है—अब चुप नहीं बैठा जाएगा।

बीएसएफ जम्मू के पीआरओ ने एक बयान में कहा,”9 मई 2025 को रात करीब 9 बजे पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू की। बीएसएफ ने पूरी ताकत से जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तान की रेंजर्स चौकियों और संपत्तियों को बड़ा नुकसान हुआ। विशेष रूप से सियालकोट के लूनी गांव में स्थित एक आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।”

बीएसएफ ने दो टूक कहा है कि,”भारत की संप्रभुता की रक्षा करने का हमारा संकल्प अटल है।” बीएसएफ से यह बयान उस वक्त आया है जब पाकिस्तान ड्रोन हमलों और सीमा पार से की जा रही गोलाबारी के जरिए भारत में अशांति फैलाने की कोशिशों में जुटा है।

शनिवार (10 मई)तड़के, पंजाब के अमृतसर स्थित खासा कैंट क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन घुसे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने तुरंत निशाना बनाकर मार गिराया। एक-एक ड्रोन को धराशायी किया गया, यह दिखाता है कि भारत अब सिर्फ सावधानी नहीं, सक्रिय जवाबी रणनीति अपना चुका है।

इससे इतर, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सीमा पार से की गई भारी गोलाबारी में कई घर क्षतिग्रस्त हुए और दुखद रूप से अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई। यह एक प्रशासनिक नुकसान ही नहीं, एक नागरिक व्यवस्था पर किया गया कायरता भरा हमला है।

शनिवार (10 मई)सुबह श्रीनगर और पुंछ में जोरदार धमाकों की आवाज, जम्मू के अखनूर कस्बे में तीन धमाके, और सीमा पर लगातार हो रही गोलाबारी से इलाके में डर और दहशत का माहौल है। हजारों की संख्या में ग्रामीण लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं, जो बताता है कि पाकिस्तान न सिर्फ सैन्य बल्कि सामाजिक अशांति फैलाने की साजिश में भी सक्रिय है।

अब सवाल है—क्या अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बढ़ते आतंकी समर्थन और सीजफायर उल्लंघनों पर चुप रहेगा? और क्या भारत की हर सैन्य प्रतिक्रिया पर ‘शांति’ का ढोल पीटने वाले अब भी अपनी आंखें मूंदे रहेंगे?

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान ने फैलाई भारत द्वारा नानकाना साहिब पर हमलें की झूठी खबर !

भारत का तीन पाकिस्तानी एयरबेस पर किया जवाबी हमला, पाक फ़ौज को करारा तमाचा !

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म की घोषणा के बाद फंसे निर्माता, माफी में लपेटा संवेदनशीलता का सवाल

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,681फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें