भिवंडी के अंसारी मैरिज हाल में आग, कोई हताहत नहीं 

भिवंडी के अंसारी मैरिज हाल में आग, कोई हताहत नहीं 

file photo

भिवंडी में रविवार की देर रात अंसारी मैरिज हॉल में आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि मौके पर ठाणे महानगर पालिका की चार दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। मिली जानकारी के अनुसार आसपास के कुछ वाहनों में भी आग लग गई।

बताया जा रहा है कि खाली पार्किंग में कुछ लोगों ने फायरिंग की जिसकी वजह से शादी के टेंट में आग लग गई। धीरे-धीरे आग पार्किंग में खड़े वाहनों में फैल गई। आग में करीब 20 से 25 दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। आग की खबर मिलने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और डेढ़ से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कई वहां वाहन जलकर खाक हो चुका थे।
भिवंडी शहर में खुली जगहों पर कई व्यवसायियों ने मैरिज हाल बना रखा है। इन हॉलों में सुररक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना हुई। नगर प्रशासन पर भी इस और ध्यान ध्यान नहीं देता है। बता दें कि इसी माह चार नवंबर को वलसाड जिले के वापी के एक पेपर मिल में आग लग गई। यह हादसा इतना भयंकर था कि मिल में पांच घंटे तक जलती रही। वहीं, इस आग को बुझाने के लिए 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद थीं।
ये भी पढ़ें 

दक्षिण अफ्रीका से डोंबिवली इलाके में लौटा यात्री कोरोना पॉजिटिव  

महाराष्ट्र में तार-तार हो गई है कानून व्यवस्था: चित्रा वाघ

Exit mobile version