29 C
Mumbai
Tuesday, December 9, 2025
होमन्यूज़ अपडेटसोने की कीमत में गिरावट, 97 हजार के नीचे लुढ़का दाम, चांदी...

सोने की कीमत में गिरावट, 97 हजार के नीचे लुढ़का दाम, चांदी में आई तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.70% की तेजी के साथ 3,328 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है, जबकि एक दिन पहले यह 3,300 डॉलर प्रति औंस के आसपास था।

Google News Follow

Related

देश में सोने की कीमतों में शुक्रवार (9मई) को गिरावट दर्ज की गई, जिससे 24 कैरेट सोना 97,000 रुपए के नीचे फिसल गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 383 रुपए घटकर 96,647 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई, जो पहले 97,030 रुपए थी।

22 कैरेट सोना अब 94,330 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है, जबकि 20 कैरेट का दाम 86,020 रुपए, 18 कैरेट का 78,280 रुपए और 14 कैरेट का सोना 62,340 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यह गिरावट घरेलू हाजिर बाजार के साथ-साथ वायदा बाजार में भी देखने को मिली है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड का 5 जून 2025 का फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 0.05% की गिरावट के साथ 96,120 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी के 4 जुलाई के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.20% गिरकर 96,315 रुपए प्रति किलो हो गई है।

हालांकि, वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में मजबूती बरकरार है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.70% की तेजी के साथ 3,328 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है, जबकि एक दिन पहले यह 3,300 डॉलर प्रति औंस के आसपास था।

सोने के उलट, घरेलू हाजिर बाजार में चांदी की कीमत में उछाल दर्ज किया गया है। शुक्रवार को चांदी 461 रुपए महंगी होकर 95,686 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई, जबकि पिछली कीमत 95,225 रुपए प्रति किलो थी। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत से अब तक सोने में लगातार तेजी देखने को मिली है। एक जनवरी 2025 को 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब तक 20,485 रुपए यानी लगभग 26.89% महंगा हो चुका है।

यह भी पढ़ें:

रक्षा मंत्रालय की ओर से सैन्य अभियानों की लाइव कवरेज पर रोक

भारतीय जवाबी कार्रवाई से बौखलाए सांसदों ने शहबाज शरीफ को कहा ‘बुजदिल’

योगी से मिले वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष अजय बंगा, योजनाओं की दिल खोलकर सराहना!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,701फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें