मनी लॉन्ड्रिंग मामला: दाऊद के ठिकानों पर ED का छापा, राजनेता भी रडार पर 

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: दाऊद के ठिकानों पर ED का छापा, राजनेता भी रडार पर 

अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने मुंबई में उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि भगोड़े अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के खिलाफ 15 दिन पहले ही मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद ईडी मनी लैंडिंग और ड्रग्स स्मगलिंग के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय मुंबई और आसपास के इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई की। यह कार्रवाई लगभग दस ठिकानों पर की हुई ।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ईडी द्वारा जांच में महाराष्ट्र का एक राजनेता भी जांच के घेरे में है। हालांकि ईडी के अधिकारियों इस मामले कोई टिप्पणी नहीं है। लेकिन किसी राजनेता के इसमें शामिल होने पर मामला गर्माना तय है। बताया जा रहा है कि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ा हुआ है। ईडी के अधिकारी छापेमारी के सिलसिले में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के आवास भी पहुंचे। बता दें कि हसीना पारकर की पहले ही मौत हो चुकी है।

माना जाता है कि दाऊद इब्राहिम ने 1980 के दशक में भारत से भागकर पाकिस्तान में अपना एक बड़ा व्यावसायिक साम्राज्य खड़ा किया है। हाल ही में पंजाब में डी-कंपनी से जुड़े तार मिलने बाद हड़कंप मच गया। जो इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान की आईएसआई ने पंजाब में आतंक फैलाने के लिए अंडरवर्ल्ड का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। वहीं, शिवसेना नेता बीजेपी पर हमलावर है तो बीजेपी भी सत्ता दल का पोल खोलने में जुटी हुई  है।

ये भी पढ़ें   

फ्लॉप हो गया कांग्रेस का मोर्चा

धर्मांतरण मामला में छात्रा ने की थी आत्महत्या: SC ने दी CBI जांच की अनुमति

Exit mobile version