27.6 C
Mumbai
Tuesday, June 24, 2025
होमन्यूज़ अपडेटरणवीर अल्लाहबादिया ने लहरायी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर; पाकिस्तान पर साधा...

रणवीर अल्लाहबादिया ने लहरायी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर; पाकिस्तान पर साधा निशाना !

बताया क्यों हटाया 'पाकिस्तानी भाइयों-बहनों' वाला पोस्ट

Google News Follow

Related

मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया ने हाल ही में पीयर्स मॉर्गन के चर्चित शो Uncensored में पाकिस्तान को लेकर एक सख्त और तथ्यपरक रुख अपनाया। भारत-पाकिस्तान संबंधों पर हुई इस बहस में रणवीर ने आतंकवाद पर बोलते हुए ओसामा बिन लादेन की तस्वीर दिखाई और पाकिस्तान को “दुनिया का आतंकवादी केंद्र” बताया। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आखिर उन्होंने सोशल मीडिया से अपना ‘Dear Pakistani Brothers & Sisters’ वाला पोस्ट क्यों डिलीट किया।

इस डिबेट में भारत की ओर से वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त और पाकिस्तान की ओर से पूर्व मंत्री हिना रब्बानी खार व हास्य कलाकार शहजाद घियास शेख मौजूद थे। बहस के दौरान रणवीर ने कहा, “मैं यहां सबूत, तथ्य और आँकड़े लेकर आया हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने सीजफायर करवाया, और पाकिस्तान ने एक घंटे के अंदर ही उसे तोड़ दिया। मेरी दुनिया से एक ही सवाल है — क्या सब इस व्यक्ति (ओसामा बिन लादेन) का चेहरा देख पा रहे हैं? यह वही चेहरा है जो पाकिस्तान की सैन्य छावनी से महज 800 मीटर की दूरी पर पाया गया। यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी है, जिसे पाकिस्तान की सेना के पीछे से समर्थन मिलता रहा है।”

रणवीर ने आगे कहा, “भारत के हमले सटीक, संयमित और केवल प्रतिक्रिया स्वरूप थे। भारत कभी भी हमलावर देश नहीं रहा है। हम दुनिया को वैक्सीन, दर्शनशास्त्र, इंजीनियर और नेता देते हैं। इसलिए हमारी अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से 11 गुना बड़ी है। लेकिन पाकिस्तान की कहानी यही रहती है — ‘देखो ये लोग दुनिया की सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं।'”

पीयर्स मॉर्गन ने रणवीर से उनके हटाए गए सोशल मीडिया पोस्ट पर सवाल किया, जिसमें उन्होंने ‘Dear Pakistani Brothers & Sisters’ लिखा था। जवाब में रणवीर ने कहा, “मैंने वो पोस्ट इसलिए हटाया क्योंकि पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया और हमें एक बार फिर ये यकीन करने का कारण दे दिया कि इस देश पर भरोसा नहीं किया जा सकता। आप पाकिस्तानियों से बातचीत करने की कोशिश करें तो वो पलटकर पूछते हैं — ‘पहलगाम हमले का सबूत कहां है?’ लेकिन सच ये है कि भारतीय सेना ने जो कुछ भी किया, वो सिर्फ पाकिस्तान की कार्रवाई के जवाब में था।”

रणवीर ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा, “अगर भारत वैक्सीन और इंजीनियर एक्सपोर्ट करता है, तो पाकिस्तान आतंकवाद एक्सपोर्ट करता है। हम सिर्फ अपने नागरिकों की नहीं, मानवता की रक्षा कर रहे हैं। पाकिस्तान अब सिर्फ भारत नहीं, पूरी दुनिया के लिए आतंक का अड्डा बन चुका है। ये सिर्फ भारतीय नैरेटिव नहीं है, यह वह सच्चाई है जिसे पूरी दुनिया को जानना चाहिए।”

हालांकि रणवीर पिछले दिनों India’s Got Latent कंट्रोवर्सी को लेकर आलोचनाओं के घेरे में रहे हैं, लेकिन पीयर्स मॉर्गन शो में उनका स्पष्ट, निर्भीक और तथ्यों पर आधारित दृष्टिकोण कई लोगों को प्रभावित कर रहा है। सोशल मीडिया पर उनके बयानों की जमकर सराहना हो रही है।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी की ‘रणनीतिक मौजूदगी’ ने पाक के झूठे दावों की खोली पोल!

NIA: गिरफ्तार कबीर तलवार की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई!

IND-PAK सीजफायर पर ट्रंप का दावा, भारत में सियासत गरमाई!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

98,434फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
253,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें