गुजरात चुनाव का प्रचार अपने अंतिम पड़ाव में है। जहां बीजेपी के नेता गुजरात में डेरा डाले हुए हैं। वहीं कांग्रेस भी चुपचाप प्रचार कर रही है। अगर आम आदमी पार्टी की बात करें तो इस पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। इस बीच गुजरात के लोगों का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है। गुजरात के लोगों का कहना है कि अगर मजबूत विपक्ष रहेगा तो सत्ता पक्ष भी टाइट रहेगा।
गुजरात चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही कई सर्वेक्षण हो चुके हैं जिसमें बीजेपी को एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने का अनुमान लगाया गया है। यानी गुजरात में इस बार भी बीजेपी जीत दर्ज करती है तो वह सातवीं बार गुजरात में सरकार बनाएगी। लोगों का कहना है कि इसका मुख्य कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इस बार भी बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे को ही गुजरात में आगे कर रखी है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो पार्टी में कोई उत्साह नहीं है। बताया जा रहा है कि पार्टी गुपचुप तरीके से प्रचार कर रही है।
वहीं, आप नेता लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच एक सर्वे में दावा किया जा रहा है कि इस बार बीजेपी को विधानसभा चुनाव में 134 से 142 सीटें मिल सकती हैं। बता दें कि 2017 में बीजेपी को 99 सीटों से संतोष करना पड़ा था। बताते चले कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करती रही है जबकि कांग्रेस विपक्ष में रही है। इस बार कहा जा रहा है कि कांग्रेस के पास से विपक्ष का ओहदा भी आप पार्टी छीन सकती है। गुजरात के लोगों का कहना है कि कांग्रेस को देख लिए हैं। अब आप पार्टी को मौक़ा देना चाहिए।
बताया जा रहा है कि आप को नगर निगम चुनाव ने मजबूती दी है। सूरत के 120 सीटों पर हुए चुनाव में 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि कांग्रेस साफ़ हो गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि आप पार्टी कांग्रेस की जगह ले सकती है।
ये भी पढ़ें
श्रद्धा को न्याय दिलाने ‘महापंचायत’: महिला ने शख्स को चप्पल से पीटा
खड़गे के बयान पर असम CM ने राहुल को लपेटा,कहा -चाय पीते करें ट्वीट