27 C
Mumbai
Friday, November 29, 2024
होमदेश दुनियाबिहार में कांग्रेस की इकलौती इस सीट पर ओवैसी उतारेंगे अपना उम्मीदवार

बिहार में कांग्रेस की इकलौती इस सीट पर ओवैसी उतारेंगे अपना उम्मीदवार

किशनगंज सीट पर 68 प्रतिशत मुस्लिम हैं जबकि 32 प्रतिशत हिन्दू वोटर है।

Google News Follow

Related

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी बिहार के किशनगंज लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे। इस सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता मोहम्मद जावेद ने जीत दर्ज की थी। बता दें कि कांग्रेस ने यही एक मात्र सीट जीत पाई थी। अब असदुद्दीन ओवैसी ने इसी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।

इसी तरह, एआईएमआईएम महाराष्ट्र की संभाजीनगर (औरंगाबाद) से अपना उम्मीदवार उतारेगी। इस सीट से इम्तियाज जलील सांसद हैं। एआईएमआईएम की ओर से इस सीट पर पार्टी फिर ताल ठोंक रही हैं। वहीं, हैदराबाद सीट से खुद असदुद्दीन ओवैसी सांसद है। इन तीनों सीटों पर एआईएमआईएम ने अपना उम्मीदवार उतारने की मंशा जाहिर कर दी है। लेकिन अभी यह तय नहीं किया गया है कि इस इन सीटों से कौन चुनाव लड़ेगा।

गौरतलब है कि बिहार की किशनगंज एक ऐसी लोकसभा सीट है, जहां हिन्दू वोटर सबसे कम है। यहां मुस्लिम आबादी सबसे अधिक है। दूसरे शब्दों में कहे तो यहां हिन्दू एक तरह से अल्पसंख्यक हैं। किशनगंज सीट पर 68 प्रतिशत मुस्लिम हैं जबकि 32 प्रतिशत हिन्दू वोटर है। यहां केवल एक बार ही हिन्दू उम्मीदवार जीत दर्ज की थी। यह सीट 1957 में अस्तित्व में आई थी। इसके बाद 1967 में हुए लोकसभा चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार एलएल कपूर ने जीत दर्ज की थी। कहा जाता है कि किशनगंज कांग्रेस का अभेद्य किला है। अब ओवैसी के सामने देखना होगा कि कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारती है या नहीं।

ये भी पढ़ें

केजरीवाल के बाद अब क्राइम ब्रांच की आतिशी को नोटिस , आप में खलबली

U19 World Cup: सेमीफाइनल के लिए 4 टीमें पक्की, टीम इंडिया को किससे मिलेगी चुनौती?

एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड के आवास पर बम खोजी टीम !

केरल में युवाओं की बैठक में ‘भारत माता की जय’ के नारे से इनकार ! 

PM Suryoday Yojana : 18 हजार करोड़ रुपये की बचत, बड़ी संख्या में मिलेंगी नौकरियां!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,290फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
202,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें