पीएम मोदी और सीएम योगी में गजब की बॉन्डिंग! क्या है मायने?  

पीएम मोदी और सीएम योगी में गजब की बॉन्डिंग! क्या है मायने?  

पीएम मोदी और सीएम योगी में गजब की बॉन्डिंग देखने को मिल रही हैं। सोमवार की देर रात पीएम मोदी और सीएम योगी ने बनारस की गलियों में रात के सन्नाटे में यहां के विकास कार्यों को देखने निकले। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ देखी गई। पीएम मोदी और सीएम योगी ने वाराणसी रेलवे का भी निरीक्षण किया।

बता दें कि, पिछले दिनों पीएम मोदी द्वारा सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखी तस्वीर वायरल हो गई थी। जिसके बाद लोगों ने अपने तरीके से इसके मायने निकालने लगे थे।अब एक बार फिर पीएम मोदी और सीएम योगी ने गोदौलिया की गलियों और बनारस रेलवे स्टेशन टहलते वीडियो वायरल हो रही है। इस दौरान लोग हर-हर महादेव की जय जयकार लगा रहे है।
गौरतलब है कि सोमवार को पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। इसके बाद से ही सीएम योगी पीएम मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ नजर आये। इस दौरान  पीएम मोदी ने कई कार्यक्रमों में भी भाग लिया। सभी कार्यक्रमों में सीएम योगी पीएम मोदी के साथ देखे गए।
 बनारस में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन हो रहा है। जिसमें सभी बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और उप मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। लेकिन इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी एक ही कार से इस बैठक में पहुंचे। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पीएम मोदी और सीएम योगी में कुछ समय से दोनों में अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कोरोना काल में राज्य के लिए कई तरह की योजनाएं लाये और उस दौरान इसकी मॉनिटरिंग खुद की। जानकारों का कहना है कि पीएम मोदी लगातार सीएम योगी तारीफ करते नजर आते हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी सीएम योगी को बुलाया गया था। जबकि अन्य राज्यों के सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे। जानकारों का कहना है कि सीएम योगी राष्ट्रीय राजनीतिक फलक पर अपनी एक अलग छाप छोड़ रहे हैं।
 ये भी पढ़ें 

 विधान परिषद चुनाव में तीनों दलों पर भारी पड़ी भाजपा

राहुल गांधी से राज ठाकरे का सवाल,हिन्दुओं का राज नहीं तो क्या….

हम ”गन्ना” की बात करते हैं वे ”जिन्ना” की 

Exit mobile version