28.8 C
Mumbai
Saturday, April 19, 2025
होमदेश दुनियाबिहार: 'पीएम पोषण योजना' लोगों ने जताया पीएम मोदी का आभार!

बिहार: ‘पीएम पोषण योजना’ लोगों ने जताया पीएम मोदी का आभार!

'प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना' के तहत स्कूली बच्चों के लिए भोजन बनाया जाता है। भोजन बनाने के लिए सेमी ऑटोमेटिक मशीनरी भी लगाई गई है।

Google News Follow

Related

बिहार के कैमूर जिले में ‘पीएम पोषण योजना’ के तहत जहां स्कूली बच्चों को ताजा भोजन परोसा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस योजना के तहत लोगों को रोजगार भी मिला है। इस योजना के तहत रोजगार पाने वाले लोगों ने पीएम मोदी का आभार जताया है।
रोजगार पाने वालों में कुछ युवा भी हैं, जो पार्ट-टाइम में यहां पर दो से तीन घंटे काम करते हैं और बाकी समय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगाते हैं। यहां कुछ महिलाएं भी हैं जिन्हें इस योजना के तहत रोजगार मिला है। रोजगार पा चुकी महिलाओं का कहना है कि पीएम मोदी की इस योजना की वजह से ही उन्हें रोजगार मिला है। सभी ने पीएम मोदी का आभार जताया।

निशा देवी ने बताया कि यहां पर भोजन तैयार किया जाता है। जिसकी पैकिंग का काम हम लोग करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके अलावा यहां पर 8 महिलाओं को रोजगार मिला है। सभी महिलाओं को ‘पीएम पोषण योजना’ के तहत कार्ड भी मिला है। मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहती हूं कि हमें यहां पर रोजगार मिला।

समीर अंसारी ने बताया कि पीएम पोषण योजना के उन्हें यहां पर नौकरी मिली है। इससे उन्हें काफी राहत मिला है। यहां पर कुछ ऐसे युवा काम कर रहे हैं जो पैसो की तंगी के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं।

लेकिन, इस योजना के तहत उन्‍हें रोजगार मिला है और इससे मिलने वाले पैसे से हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उनकी वजह से हमें यहां पर रोजगार मिला है।

कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के बेलौड़ी पंचायत अंतर्गत पटना मोड के समीप ‘प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना’ के तहत स्कूली बच्चों के लिए भोजन बनाया जाता है। भोजन बनाने के लिए सेमी ऑटोमेटिक मशीनरी भी लगाई गई है।

किचन इंचार्ज अखलाक अहमद ने बताया कि ‘प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना’ के तहत यहां पर स्कूली बच्चों के लिए भोजन बनाने का काम किया जाता है। इस योजना के तहत 70 लोगों को रोजगार मिला है। इसमें कई महिलाएं भी हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर स्कूली बच्चों के ल‍िए चावल, दाल, सब्जी बनाई जाती है।

7 दिनों के लिए अलग-अलग मेनू होते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी होती है कि इस किचन की वजह से इतने लोगों को रोजगार मिला है। वहीं, पीएम मोदी की इस योजना के तहत स्कूली बच्चों को ताजा आहार मिल रहा है। मैं इस योजना के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं।
 
यह भी पढ़ें-

आईपीएल: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी राजस्‍थान रॉयल्‍स!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,135फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
243,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें