भाजपा के सुर में सुर मिला रही कांग्रेस

कर बीएमसी वार्ड का परिसीमन, सीमांकन रद्द करने की मांग, कहाः इससे सिर्फ शिवसेना को फायदा

भाजपा के सुर में सुर मिला रही कांग्रेस

कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात करके उनसे मुंबई नगर निकाय के वार्डों का परिसीमन और सीमांकन रद्द करने की मांग की। शिवसेना का नाम लिए बगैर प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कहा कि एक पार्टी के लाभ के लिए परिसीमन और सीमांकन करना ‘अनैतिक’ और संविधान के विरूद्ध है। गौरतलब है कि शिवसेना की सत्ता वाली मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने वार्डों को आपस में जोड़कर, उनका पुन:गठन करके और परिसीमन आदि के माध्यम से नगर निकाय के वार्डों की संख्या 227 से बढ़ाकर 236 कर दी है। भाजपा भी इसका विरोध कर रही है। पार्टी के नेता पुराने वार्ड के आधार ही चुनाव की मांग कर रहे हैं।

बीएमसी ने इस साल होने वाले नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए सीटें आरक्षित करने के लिए पिछले सप्ताह लॉटरी निकाली थी। देवड़ा ने कहा कि बीएमसी देश का सबसे प्रतिष्ठित और धनी शहरी स्थानीय निकाय है और चुनाव निष्पक्ष रूप से होने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लक्ष्य से हमने फडणवीस जी से भेंट करके वार्डों का परिसीमन और सीमांकन रद्द करने की मांग की।’’ देवड़ा ने बताया कि बैठक में कांग्रेस विधायक अमीन पटेल, जीशान अहमद और बीएमसी में पार्टी के नेता रवि राजा भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें 

नेशनल हेराल्ड के 12 ठिकानों पर छापेमारी   

अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा मुखिया अल-जवाहिरी की मौत 

Exit mobile version