दिल्ली विधानसभा चुनाव: मनीष सिसोदिया की सीट पपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे अवध ओझा!

दिल्ली विधानसभा चुनाव: मनीष सिसोदिया की सीट पपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे अवध ओझा!

Delhi Assembly Elections: Awadh Ojha will contest from Manish Sisodia's seat Papparganj!

यूपीएससी कोच अवध ओझा पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दांव खेला है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें आम आदमी पार्टी ने जाने-माने यूपीएससी कोच अवध ओझा को पड़पड़गंज विधानसभा सीट से टिकट दिया है। जहां से आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और नंबर दो की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया इसी सीट से विधायक हैं। फिलहाल मनीष सिसोदिया की सीट अवध ओझा को दी गई है जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

बता दें की, अवध ओझा हफ्तेभर पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। तभी से चर्चाएं थीं कि अवध ओझा को आम आदमी पार्टी दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है। वहीं, केजरीवाल की पार्टी ने इसकी घोषणा कर दी है और अवध ओझा को पड़पड़गंज से टिकट मिला है।

आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, इस प्रकार आम आदमी पार्टी अब तक 31 सीट पर कैंडिडेट घोषित कर चुकी है।
यह भी पढ़ें:
SYRIA: तख्तापलट के बाद अमेरिका-इजरायल का सीरिया पर हमला, गोलन हाइट्स के बचाव में उतरी इजरायली सेना
13 साल की लड़की से दुष्कर्म, हाथ-पांव बांधकर मुंह में ठूंसा कपड़ा, शब्बीर अहमद गिरफ्तार
T Raja Singh : कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक ने फाड़ा बांग्लादेश का झंडा!

‘आप’की दूसरी लिस्ट के उम्मीदवार:

नरेला सीट: दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर: सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू,आदर्श नगर: मुकेश गोयल, मुंडका: जसबीर कराला, मंगोलपुरी: राकेश जाटव,रोहिणी: प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक: पुनरदीप सिंह, पटेल नगर: प्रवेश रतन, मादीपुर: राखी बिडलान, जनकपुरी: प्रवीण कुमार, बिजवासन: सुरेंद्र भारद्वाज, पालम: जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा: मनीष सिसोदिया, देवली: प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी: अंजना पर्चा, पड़पड़गंज: अवध ओझा,कृष्णानगर: विकास बग्गा, गांधीनगर: प्रवीण चौधरी, शाहदरा: जितेंद्र सिंह शंटी, मुस्तफाबाद: आदिल अहमद खान
Exit mobile version