यूपीएससी कोच अवध ओझा पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दांव खेला है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें आम आदमी पार्टी ने जाने-माने यूपीएससी कोच अवध ओझा को पड़पड़गंज विधानसभा सीट से टिकट दिया है। जहां से आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और नंबर दो की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया इसी सीट से विधायक हैं। फिलहाल मनीष सिसोदिया की सीट अवध ओझा को दी गई है जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
बता दें की, अवध ओझा हफ्तेभर पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। तभी से चर्चाएं थीं कि अवध ओझा को आम आदमी पार्टी दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है। वहीं, केजरीवाल की पार्टी ने इसकी घोषणा कर दी है और अवध ओझा को पड़पड़गंज से टिकट मिला है।