28 C
Mumbai
Friday, June 20, 2025
होमराजनीतिअपनी अंतिम सांसे गिन रहा है नक्सलवाद -संजय सेठ!

अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है नक्सलवाद -संजय सेठ!

लातेहार में मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली ढेर

Google News Follow

Related

झारखंड के लातेहार जिले के इचवार जंगल में शनिवार(24 मई) सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात नक्सली मारे गए। इनमें से एक पर 10 लाख और दूसरे पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस सफल ऑपरेशन को लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इसे नक्सलवाद के समूल अंत की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया है।

संजय सेठ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “यह केंद्र सरकार और विशेष रूप से गृह मंत्री अ मित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में निर्णायक प्रगति है।” उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है कि देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त किया जाए, और यह मुठभेड़ उसी नीति का परिणाम है।

मंत्री सेठ ने बताया कि “सुबह 6 बजे हमारे बहादुर जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को ढेर किया। इस ऑपरेशन में एक जवान घायल भी हुआ है, लेकिन उसकी बहादुरी प्रेरणादायक है। मैंने स्वयं अस्पताल जाकर उससे मुलाकात की। गोली लगने के बावजूद वह गौरव की अनुभूति कर रहा था और फिर से ऑपरेशन में शामिल होने का उत्साह जता रहा था।”

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि झारखंड में नक्सलवाद अब अंतिम चरण में है। उनके अनुसार, “जो कुछ गिने-चुने नक्सली बचे हैं, उनके पास अब कोई नेटवर्क या सपोर्ट सिस्टम नहीं बचा है।” उन्होंने भरोसा जताया कि केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय के प्रयासों से वह दिन दूर नहीं जब नक्सलवाद देश के नक्शे से पूरी तरह मिट जाएगा।

गौरतलब है कि यह मुठभेड़ लातेहार जिले के इचवार जंगल में सुबह करीब 8 बजे हुई थी। प्रतिबंधित संगठन झारखंड संघर्ष मुक्ति मोर्चा से जुड़े नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए। मौके से एक एके-47 राइफल सहित अन्य हथियार और नक्सली दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

इस कार्रवाई ने न केवल सुरक्षा बलों के मनोबल को ऊंचा किया है, बल्कि आम जनता में भी सुरक्षा और शांति का भरोसा मजबूत किया है। राज्य सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के संयुक्त प्रयासों से झारखंड में नक्सली गतिविधियों में लगातार गिरावट आ रही है, और यह मुठभेड़ उसी कड़ी का एक ठोस प्रमाण है।

यह भी पढ़ें:

अंतर्राष्ट्रीय छात्रों पर प्रतिबंध को लेकर हार्वर्ड ने ट्रंप प्रशासन पर किया मुकदमा​!

योगी सरकार का प्रयास मौसम जनित आपदाओं से हो न्यूनतम क्षति​!

कोरोना पर कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी, बेंगलुरु में बढ़े मामले​!

शरीर का अहम हिस्सा है नाभि, नियमित तेल लगाने से होते कई फायदे!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,229फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
252,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें