बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार (31 अक्तूबर) को पटना में अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। घोषणा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा जैसे सभी शीर्ष नेता मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए के प्रमुख वादों का विवरण देते हुए कहा कि गठबंधन का सबसे बड़ा लक्ष्य राज्य के युवाओं के लिए 1 करोड़ नौकरियों का सृजन करना है। इसके साथ ही हर जिले के मेगा स्किल सेंटरों को ‘ग्लोबल स्किलिंग सेंटर’ के रूप में उन्नत किया जाएगा, ताकि बिहार के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की कौशल प्रशिक्षण सुविधा मिल सके।
VIDEO | Resolve to give jobs to youth; over 1 crore govt jobs, development; every zila to get mega skill centre: Samrat Choudhary, Bihar Deputy CM on NDA manifesto.#BiharElections2025 #BiharElectionsWithPTI
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/zbc9U20moh
— Press Trust of India (@PTI_News) October 31, 2025
अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए एनडीए ने बड़ा ऐलान किया है। हर लाभार्थी को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी और उनके हितों की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक विशेष आयोग गठित किया जाएगा।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एनडीए ने ‘लखपति दीदी’ योजना का वादा किया है, जिसके तहत 1 करोड़ महिलाओं को ₹2 लाख तक की वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी। यह योजना राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का लक्ष्य रखती है।
राज्य के विकास के लिए गठबंधन ने बुनियादी ढांचे पर विशेष जोर दिया है। घोषणा पत्र के अनुसार, सात नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे और चार नए शहरों में मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र में एनडीए ने वादा किया है कि केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा पूरी तरह निःशुल्क की जाएगी।
आर्थिक विकास को गति देने के लिए संकल्प पत्र में ₹50 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत 10 नए औद्योगिक पार्क और 100 MSME पार्क स्थापित किए जाएंगे। किसानों को भी राहत देने के लिए एनडीए ने वादा किया है कि उन्हें अतिरिक्त ₹3,000 की राशि दी जाएगी, जिससे उनकी वार्षिक सहायता ₹9,000 हो जाएगी।
यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब विपक्षी महागठबंधन ने अपने वादे में हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने की बात कही है। बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
मोहनलाल की बेटी विस्मया ‘थुडक्कम’ से मलयालम सिनेमा में करेंगी डेब्यू!
रिपोर्ट में चेतावनी- जलवायु परिवर्तन और तूफानों से बढ़े वैश्विक संघर्ष!
खांसी या दमा की समस्या से हैं परेशान, इस आयुर्वेदिक औषधि से मिलेगा आराम!



