ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “देशभक्ति खून से आती है, कागज या फॉर्म भरने से नहीं।” उन्होंने राहुल गांधी पर पाकिस्तान और चीन से जुड़े आरोप लगाते हुए उनके राष्ट्रप्रेम पर सवाल उठाए।
बुधवार(21 मई)को मीडिया से बातचीत में सिरसा ने कहा, “राहुल गांधी कभी हमारे देश के हो ही नहीं सकते। उनकी मां सोनिया गांधी इस देश की नहीं हैं। राहुल चीन से चंदा लेते हैं, तुर्की में ऑफिस खोलते हैं और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। फिर भी अपने आपको भारतीय कहते हैं। देशभक्ति कोई फॉर्म या दस्तावेज भरने से नहीं आती, यह खून में होती है।”
सिरसा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी इंग्लैंड के दस्तावेज और पासपोर्ट लेकर देश में घूमते हैं और वही लोग राष्ट्रभक्ति की बात करते हैं, जिनके अंदर उसका कोई अंश नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा इसे “छिटपुट युद्ध” कहे जाने पर सिरसा ने तीखा पलटवार किया और कहा, “खड़गे जी को एक बार बॉर्डर पर भेज दीजिए, तभी समझ में आएगा कि ‘छिटपुट’ क्या होता है।”
वहीं, महबूबा मुफ्ती के ‘हमें क्या फायदा हुआ’ वाले बयान पर सिरसा ने कहा, “उन्हें तो कुछ भी नहीं मिलना था। जिन लोगों की वह चिंता कर रही हैं, वो बचने वाले नहीं हैं। देश की चिंता करिए, जिसने आपको राज दिया, खाने को दिया।”
दिल्ली में बुधवार को सिख समुदाय द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में मंत्री सिरसा और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल हुए। यात्रा का आयोजन भारतीय सेना के सम्मान में किया गया, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 किलोमीटर भीतर घुसकर दुश्मनों को ढेर किया। सिरसा ने कहा, “मैं सेना के जवानों को बताना चाहता हूं कि हम उनकी मांओं के चरणों में शीश झुकाकर वंदना करते हैं। हम उनके साहस को सलाम करते हैं।”
यह भी पढ़ें:
“मुझे सिरसा एयरबेस के विजुअल्स भेजने को कहा गया था, कहा लाखों रुपए मिलेंगे”
रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग मामला: कर्नाटक के गृहमंत्री से जुड़े कॉलेज पर छापा !
नेशनल हेराल्ड घोटाला: सोनिया और राहुल गांधी ने 142 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का लिया लाभ!
मुंबई: बिना दस्तावेज सिम देने वाला समीर मेहबूब खान गिरफ्तार !
