हरियाणा पुलिस ने एक अहम जासूसी विरोधी अभियान के तहत नूंह जिले के तावड़ू थाना क्षेत्र के कंगरका गांव से मोहम्मद तारीफ नामक व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के साथ पाकिस्तान उच्चायोग से जुड़े दो अधिकारियों समेत कुल तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ के दौरान मोहम्मद तारीफ ने कबूल किया कि वह कई बार पाकिस्तान गया और वहां के अधिकारियों से संपर्क में रहा। उसने 2018 में पाकिस्तान वीजा के लिए उच्चायोग का दौरा किया, जहां एक पाकिस्तानी अधिकारी ने उससे संपर्क किया और दो नए सिम कार्ड मांगे। तारीफ ने बताया, “मैं वीजा के लिए पाकिस्तान दूतावास गया था। वहां एक अधिकारी ने मेरा नंबर लिया और बाद में कॉल करके दो नए सिम लाने को कहा। जब मैंने सिम दिए, तब मुझे वीजा मिल गया।”
तारीफ ने आगे बताया कि पाकिस्तान से लौटने के बाद उसी अधिकारी ने उसे और लोगों को वीजा दिलाने के लिए भेजने को कहा और इस प्रक्रिया में पैसे बांटने की पेशकश की। उसने 8–10 लोगों को पाकिस्तान वीजा के लिए सिफारिश की और उनसे मिली राशि को आपस में बांटने की बात स्वीकार की।
2024 में उस अधिकारी ने तारीफ को फिर से बुलाया और एक नए अधिकारी जाफर से मिलवाया। तारीफ ने कहा,”जाफर ने मुझसे कहा कि तुम्हें हमारे लिए कुछ काम करना होगा और इसके बदले लाखों रुपये मिलेंगे। उसने सिरसा एयरबेस जाकर फोटो और वीडियो भेजने को कहा।”
पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है और उसकी जांच जारी है। मोहम्मद तारीफ पर भारतीय दंड संहिता, राजकीय गोपनीयता अधिनियम 1923 और देशद्रोह संबंधी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी “ऑपरेशन सिंदूर” और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़े तनाव के बीच कई लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें एक चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम भी शामिल है।
मामले ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है, क्योंकि यह केवल एक व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं बल्कि पाकिस्तान से संचालित एक सुनियोजित नेटवर्क का संकेत देता है, जो भारत की संवेदनशील सूचनाओं को निशाना बना रहा है। अब इस मामले में पूछताछ और गहराई से जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि तारीफ के माध्यम से कितनी सूचनाएं पाकिस्तान तक पहुंचाई गईं और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
यह भी पढ़ें:
जासूसी गतिविधियों को लेकर पूछताछ में ज्योति मल्होत्रा ने दिए अहम सुराग!
गुजरात: चंडोला में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती, आज होगी सुनवाई
मुर्शिदाबाद हिंसा: कलकत्ता हाईकोर्ट की जांच में बड़ा खुलासा, टीएमसी से जुड़े तार!
