गुरुवार को जमीन घोटाले में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने 10 दिन की रिमांड की मांग की थी। हालांकि पीएमएलए कोर्ट ने सोरेन को एक दिन की रिमांड पर भेजा। हेमंत को होटवार जेल में भेजा गया है। उन्हें वहां अपर डिवीजन सेल में रखा जाएगा।
#WATCH झारखंड के पूर्व सीएम और JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रांची के PMLA कोर्ट से निकले।
हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। pic.twitter.com/sM94LWJhrr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
इससे पहले जब ईडी हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करने आई थी तो उस समय कोर्ट के बाहर सोरेन ने अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया था। हालांकि ईडी ने हेमंत सोरेन की 10 दिन की रिमांड मांगी थी, हालांकि कोर्ट ने सोरेन को ईडी की रिमांड में भेजने का फैसला अदालत ने सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी। वहीं, ईडी ने दावा किया है कि धन शोधन मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ पुख्ता सबूत है।
वहीं, झारखंड के राज्यपाल ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के पांच विधायकों को मिलने का समय दिया है। यह मुलाक़ात शाम 5. 30 बजे होनी है। इस मौके पर विधायक दल का नेता चुने गए चंपई सोरेन भी मौजूद रहेंगे। राज्यपाल से मिलने वाले विधायकों में चंपई सोरेन के अलावा, आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, सत्यानंद भोक्ता और विनोद सिंह मिलेंगे। इधर, राज्य में सियासी हलचल के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों को लेने एक बस पहुंची है। माना जा रहा है कि विधायकों के टूटने से बचाने के लिए उन्हें किसी अन्य राज्य ले जाने की कोशिश हो रही है।
ये भी पढ़ें
ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हुए पूजा पाठ का वीडियो आया सामने
अंतरिम बजट पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया, ‘आम आदमी के सिर से हटी तलवार…’!
बजट 2024: टैक्स ढांचे में कोई बदलाव नहीं,’जीएसटी कलेक्शन’ हुआ दोगुना !