31.3 C
Mumbai
Monday, October 7, 2024
होमदेश दुनियाप्रधानमंत्री का जम्मू दौरा: देश को समर्पित किये विकास परियोजनाओं का सौगात!

प्रधानमंत्री का जम्मू दौरा: देश को समर्पित किये विकास परियोजनाओं का सौगात!

अपने जम्मू दौरे पर उनके द्वारा साढ़े 30 हजार करोड़ रूपये के विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और आधारशिला रखी गयी| इनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क यातायात, एयर पोर्ट, पेट्रोलियम और नागरिकों की मुलभुत बुनियादी सुविधाओं से संबंधित परियोजनायें हैं|

Google News Follow

Related

जम्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज जम्मू से देश के लिए कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया| इसके साथ ही कई शैक्षणिक व केंद्रीय विद्यालय भवनों का भी उद्घाटन किया गया| इसके साथ ही उनके द्वारा तीन नए आईआईएम जम्मू, बोधगया और विशाखापट्टनम का भी उद्घाटन किया गया|इस दौरान मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर के डेढ़ हजार नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। साथ ही राज्य के विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किया गया।  

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू दौरे पर हैं| इस दौरान वे जम्मू के एमए स्टेडियम में रैली को भी संबोधित किया|अपने जम्मू दौरे पर उनके द्वारा साढ़े 30 हजार करोड़ रूपये के विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और आधारशिला रखी गयी| इनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क यातायात, एयर पोर्ट, पेट्रोलियम और नागरिकों की मुलभुत बुनियादी सुविधाओं से संबंधित परियोजनायें हैं|

जम्मू दौरे को लेकर प्रधानमंत्री की रैली में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए थे। इस बीच पूरे क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित करने के साथ ही सील भी किया गया था देश में शिक्षा और कौशल के प्राइमरी ढांचे के उत्थान और उसके विकास की दिशा में उठाये गए कदम के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा 13375 करोड़ रूपये की कई परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्धघाटन और आधारशिला रखी गयी| 

बता दें कि देश को समर्पित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं में आईआई जम्मू , भिलाई और तिरुपति, आईआईटीडीएम कांचीपुरम , भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) कानपुर के स्थायी परिसर तथा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला (त्रिपुरा) स्थित दो परिसर शामिल हैं। इसके साथ ही देश में केंद्रीय विद्यालयों के 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों भवनों का भी उद्घाटन किया गया। इनके निर्माण से पूरे देश के छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा| 

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को घाटी में आवास सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 224 फ्लैट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही अनंतनाग, कुलगाम, कुपवाड़ा, शोपियां और पुलवामा जिलों में नौ स्थानों पर 2816 फ्लैट वाले पुर्नविकास के लिए ट्रांजिट आवास की आधारशिला भी रखी गयी। इसके तहत प्रदेश में विकास को लेकर कई नयी व विकासीय योजनाओं को भी लागू किया गया|

यह भी पढ़ें-

‘इन’ राज्यों ​सहित​ विदर्भ​ और मराठवाड़ा में ​बेमौसम​ ​बारिश की ​संभावना​ ?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,359फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
180,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें