शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शुक्रवार (23 मई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का समर्थन करते हुए कहा कि ये सवाल देश की जनता की भावना को दर्शाते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता, और यह बात केवल राहुल गांधी नहीं, बल्कि देश के 140 करोड़ लोग महसूस करते हैं।
राउत ने कहा, “राहुल गांधी ने पूछा है कि पाकिस्तान पर भरोसा क्यों करें? यह सवाल गलत कैसे हो सकता है? पूरा विश्व जानता है कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। सिर्फ भाजपा के ट्रोलर्स को ही शायद यह सवाल नहीं समझ आता।”
संजय राउत ने इस दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “ट्रंप से भारत को क्या फायदा हुआ? उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में मदद नहीं की, बल्कि नुकसान ही पहुंचाया। हमारा संघर्ष जमीन हड़पने के लिए नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए था। राहुल गांधी का सवाल जनता की आवाज़ है।”
उन्होंने आगे कहा,“जब हमारे 26 निर्दोष लोग मारे गए, जब हमारी महिलाओं का सिंदूर मिटा, तब भी हमारा खून खौलता है। हमारी रगों में देशभक्ति का खून दौड़ता है।”
राहुल गांधी के सवाल को लेकर भाजपा की आलोचना करते हुए राउत ने कहा, “राहुल गांधी ने जो सवाल पूछा, वह बिलकुल उचित है। भाजपा को पहले सवाल की गंभीरता को समझना चाहिए। लेकिन जब सवाल की समझ नहीं होती, तो विपक्ष के नेताओं को विदेश भेजना पड़ता है ताकि देश की छवि बचाई जा सके।”
तमिलनाडु में टीएएसएमएसी छापों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को फटकार लगाए जाने पर राउत ने कहा, “ईडी भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का राजनीतिक हथियार बन चुकी है। मैं भी ईडी का शिकार रहा हूं। जब तक ईडी है, तब तक मोदी-शाह का राज है।”
यह भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में स्कूली पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को शामिल करने की उठी मांग
इलाहबाद उच्च न्यायालय: सामूहिक धर्मांतरण से सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा,
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पीएम मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और सैन्य शक्ति का प्रतीक
“वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास कर्मियों की हत्या यहूदी विरोधी आतंकवाद”



