कांडे के आरोप पर देसाई की मुहर: कहा-सुरक्षा नहीं देने के पीछे क्या थी मंशा ?  

कांडे के आरोप पर देसाई की मुहर: कहा-सुरक्षा नहीं देने के पीछे क्या थी मंशा ?  
शिवसेना नेता और नासिक विधायक सुहास कांडे ने उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों द्वारा वर्तमान में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद गृह विभाग ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्णय लिया था। लेकिन इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने तत्कालीन गृह मंत्री शंभूराज देसाई को फोन कर जेड प्लस सुरक्षा देने से इनकार करने का निर्देश दिया था। इस आरोप पर विधायक शंभूराज देसाई ने भी अपनी मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि तब के रहे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुझे फोन किया और कहा कि एकनाथ शिंदे को  सुरक्षा नहीं दी जाए। उन्होंने कहा कि मुझे आज तक समझ नहीं आया कि सुरक्षा नहीं देने के पीछे क्या मंशा थी।
ख़ुफ़िया रिपोर्ट में भी यह दावा किया गया था कि एकनाथ शिंदे को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी। हालांकि, महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिंदे को सुरक्षा मुहैया करने से इंकार कर दिया था। नासिक के विधायक सुहास कांडे ने आरोप लगाया कि जरूरत पड़ने पर भी शिंदे को सुरक्षा नहीं दी गई। इस बीच विधायक रावसाहेब दानवे ने इस आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जेड, जेड प्लस, वाई सुरक्षा मुहैया कराने का मामला केंद्र का है।
ये भी पढ़ें

बजरंग दल ने कांग्रेस कार्यालय का नाम बदला, लिखा “हज हाउस”

मनसे का शिवसेना पर हमला: “धनुष्य-बाण” को खाने में भाड़े पर दें

Exit mobile version