29 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमराजनीति'ऑपरेशन सिंदूर' पर पृथ्वीराज चव्हाण के बाद उदित राज ने उठाए सवाल

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पृथ्वीराज चव्हाण के बाद उदित राज ने उठाए सवाल

'नाम' पर जताई आपत्ति

Google News Follow

Related

पाकिस्तान पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर जहां देशभर में भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना हो रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता इस पूरे अभियान को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने केंद्र सरकार पर इस अभियान का “भावनात्मक लाभ” लेने का आरोप लगाया, और अब दिल्ली कांग्रेस के नेता उदित राज ने ऑपरेशन के नाम पर आपत्ति जताई है।

समाचार एजेंसी से बातचीत में उदित राज ने कहा, “बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा में बात आई कि ‘सिंदूर’ एक विशेष धर्म से जुड़ा शब्द है। अगर कोई दूसरा नाम चुना जाता तो बेहतर होता। हालांकि, यह कोई बहुत गंभीर मुद्दा नहीं है। सबसे अहम बात यह है कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है।”

हालांकि नाम पर ऐतराज जताने के साथ-साथ उदित राज ने पाकिस्तान के झूठे दावों की भी तीखी आलोचना की। उन्होंने बताया कि“पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ यह कह रहे थे कि उन्होंने तीन राफेल मार गिराए हैं। यह बकवास है। वे इस तरह के झूठ बोलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को बड़ा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा मानना है कि वे भारतीय सेना के हताहतों को लेकर भी झूठ फैला रहे हैं।”

उदित राज ने कहा कि सरकार को इन झूठे दावों का स्पष्टीकरण देना चाहिए। “सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि शहबाज शरीफ कितने बड़े झूठे हैं। राफेल जैसे आधुनिक फाइटर जेट्स को गिराने का दावा सरासर हास्यास्पद है।”

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हुई चर्चाओं का खुलासा नहीं किया जा सकता, लेकिन यह जरूरी है कि सरकार विपक्ष को जानकारी देती रहे।

पुंछ के गुरुद्वारे पर हुए हमले को लेकर उन्होंने पाकिस्तान की तीखी आलोचना करते हुए कहा, “पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पुंछ में एक गुरुद्वारे पर फिर गोलीबारी हुई, जिसमें कई लोगों की जान गई। पाकिस्तान को अभी बड़ा सबक सिखाना बाकी है। भारतीय सेना ने 9 ठिकानों पर हमले किए हैं, लेकिन यह शुरुआत है।”

जहां एक ओर भारत की सैन्य कार्रवाई को लेकर देश में एकता की अपेक्षा की जा रही थी, वहीं कांग्रेस नेताओं के इन बयानों ने राजनीतिक विमर्श को नया मोड़ दे दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर सवाल उठाकर विपक्ष एक बार फिर विवाद के घेरे में आ गया है, जबकि जनता और सत्तारूढ़ दल सेना के मनोबल को सर्वोपरि मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

मार खाकर भी बाज नहीं आरहा पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर फैला रहा भ्रम !

राजस्थान: श्रीगंगानगर में विभाग अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, स्कूल बंद

“भारत की 24 मिसाइलों में एक भी नहीं रोक पाए” पाकिस्तानी नागरिक ने खोली पाक सेना की पोल

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,717फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें