ट्रस्ट के सदस्य ने कहा कि राममंदिर के निर्माण में 1800 करोड़ रूपये लगाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस मंदिर हिन्दू धर्म के हर भगवान को स्थापित या जगह दी जायेगी। इसके लिए संबंधित प्लान पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि, शबरी , जटायु,गणेश, सीता और लक्ष्मण के भी मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इन मंदिरों के मंदिर आसपास के 70 एकड़ की जमीं को चयनित किया गया है।
बताया जा रहा है कि मंदिर में दो मंजिला परिक्रमा सड़क का भी निर्माण किया जा रहा है। बता दें कि दिवाली के अवसर पर अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी ने निर्माणधीन मंदिर का जायजा लिया था। उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर राम मंदिर निर्माण कार्य को देखा था।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में भी बनेंगे काशी महाकाल जैसे भव्य मंदिर कारीडोर
सुनक पर बयान: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपनों को ही दिखाया आइना