मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर दोबारा खोलने का निर्णय लिया है। 19 अक्टूबर को पड़ने वाले गुरु पर्व से पहले ही मोदी सरकार सिख समुदाय को बड़ा तोहफा दिया है। कोरोना काल में बंद किया गया कॉरिडोर एक बार फिर गुलजार होगा। अब इसे कल यानी 17 अक्टूबर को खोल दिया जाएगा। इस संबंध की जानकारी खुद गृह मंत्री अमित शाह ने दी। उन्होंने ट्वीट किया, ”इस फैसले से बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को लाभ होगा। सरकार ने कल 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है। यह निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है।
GoI to resume operations of the Kartarpur Sahib Corridor from 17th November 2021, keeping in view improved Covid-19 situation. The decision will benefit a large number of Sikh pilgrims: Ministry of Home Affairs pic.twitter.com/kSPcZe6kVp
— ANI (@ANI) November 16, 2021
माता अन्नपूर्णा के जयकारों से गूंजा काशी धाम, दुर्लभ मूर्ति पुनर्स्थापित