21 -24 जनवरी 2024 तमिलनाडु के त्रिचापल्ली में 6th खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के मल्लखंब खिलाड़ियों ने 2 रजत और 1 कांस्य पदक अपने नाम किया। इस संबंध में कोच मनोज प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता काफी कठिन थी, जिसमें मोनू नेताम ने आल राउंड चैंपियनशिप में रजत पदक व पोल मल्लखंब अप्रेट्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। वहीं, मानू ध्रूव ने हैंगिंग मल्लखंब अप्रेट्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।
छत्तीसगढ़ वन मंत्री केदार कश्यप, नारायणपुर कलेक्टर विपिन माँझी, नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा, आरआई दीपक साव, नारायणपुर खेल अधिकारी सुमित गर्ग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, (CCF) आरसी दुग्गा, (IAS) पीएस एल्मा ने कोच मनोज प्रसाद और पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही छत्तीसगढ़ मल्लखंब सचिव ड़ॉ. राजकुमार शर्मा, अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला, निर्णायक पुष्कर दिनकर, अबूझमाड़ मल्लखंब और स्पोर्ट्स अकादमी अध्यक्ष सुनीता दुग्गा, जिला मल्लखंब अध्यक्ष आकाश जैन ने सभी कोच व खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें
आईसीसी ने 2023 वनडे टीम की घोषणा की, 6 भारतीय, पाक खिलाड़ियों को जगह नहीं !
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भावुक हुई अभिनेत्री रेवती, धर्मनिरपेक्षता कहा …
टूट गया इंडिया गठबंधन! ममता के ऐलान से सकते में कांग्रेस, कह दी ये बात