साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को पहले टेस्ट में हराकर इतिहास रच दिया। यह मैच सेंचुरियन में खेला गया। जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका पर 113 रनों की जीत दर्ज कर सीरीज में 1- 0 से बढ़त बना ली है।
India win first Test match against South Africa by 113 runs, lead 3-match series by 1-0
(Photo: BCCI) pic.twitter.com/ZmV4tGEOxq
— ANI (@ANI) December 30, 2021
भारतीय टीम ने पहली बार सेंचुरियन के मैदान में जीत दर्ज की है। इससे पहले खेले दो मैचों में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन इस बार भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। गौरतलब है कि भारत टीम ऐसी एशियाई टीम है जिसने साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन में हराया है। यहां पर श्रीलंका और पाकिस्तान भी साउथ अफ्रीका को नहीं हरा सकें हैं।
हालांकि भारतीय टीम यह कारनामा अच्छी गेंदबाजी और बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर किया। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाये थे। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 197 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई। वहीं, दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 174 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 305 रन का लक्ष्य दिया। इसके पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 113 रन पर ही सिमट गई।
ये भी पढ़ें
अब बीजेपी की सियासी पिच पर पूर्व विकेटकीपर दिनेश मोंगिया करेंगे ‘कीपिंग’