24 C
Mumbai
Thursday, December 25, 2025
होमस्पोर्ट्सहैंडशेक विवाद: ICC ने ठुकराई पाकिस्तान की मांग, नहीं हटाए जाएंगे एंडी...

हैंडशेक विवाद: ICC ने ठुकराई पाकिस्तान की मांग, नहीं हटाए जाएंगे एंडी पाइक्रोफ्ट !

Google News Follow

Related

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ा हैंडशेक विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को भेजी गई शिकायत पर बड़ा फैसला आया है। पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी और यहां तक धमकी दी थी कि यदि उनकी जगह किसी और को नियुक्त नहीं किया गया तो टीम टूर्नामेंट से ही हट जाएगी। लेकिन ICC ने पाकिस्तान की यह मांग सिरे से खारिज कर दी है।

जानकारी के अनुसार, ICC ने मामले की जांच के बाद PCB को साफ बता दिया कि रेफरी पर कार्रवाई की कोई जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के कुछ अधिकारियों और PCB डायरेक्टर को पहले से पता था कि भारत और पाकिस्तान के कप्तानों के बीच मैच के बाद हैंडशेक नहीं होगा। इसके बावजूद PCB ने औपचारिक आपत्ति दर्ज कराई और अपने पत्र में यह तक लिखा कि रेफरी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को सलाह दी थी कि वे भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाएं। PCB ने भारतीय खिलाड़ियों पर आचार संहिता उल्लंघन का भी आरोप लगाया।

पाकिस्तान ने अपने पत्र में चेतावनी दी थी कि यदि पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो टीम एशिया कप से बाहर हो जाएगी। हालांकि ICC के फैसले से अब पाकिस्तान के विकल्प सीमित हो गए हैं। इसी बीच पाकिस्तान का अगला मुकाबला मंगलवार (16 सितंबर)को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से होना है।

विवाद के बीच पाकिस्तान बोर्ड में भी हलचल तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,भारत से सात विकेट की हार के बाद PCB ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशंस डायरेक्टर उस्मान वहला को निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने समय रहते हैंडशेक विवाद को सुलझाने की कोशिश नहीं की और इससे टीम और बोर्ड की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा।

देखना होगा कि ICC के इस सख्त रुख के बाद पाकिस्तान टीम एशिया कप में खेल जारी रखती है या कोई नया मोड़ सामने आता है।

यह भी पढ़ें:

अमेरिका ने जापानी कारों पर टैरिफ घटाया 15% तक, दक्षिण कोरिया अब भी 25% पर फंसा!

करतारपुर कॉरिडोर पर रोक से पंजाब में बवाल, उठे सवाल-“क्रिकेट खेल सकते हैं पर दर्शन नहीं?”

आयात-निर्यात में ‘प्रोविजनल असेसमेंट’ के नियम आसान, CBIC ने जारी किए नए प्रावधान!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,577फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें