टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाए। भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से विराट कोहली ने टीम के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 64 रन बनाए। उन्होंने 44 गेंद की पारी में आठ चौका और 1 छक्का लगाया। उनके साथ रविचंद्रन अश्विन छह गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
कोहली के अलावा भारत के लिए केएल राहुल ने 32 गेंद पर 50 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए। दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल दोनों ही खिलाड़ी सात-सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि हार्दिक पांड्या ने पांच और रोहित शर्मा ने दो रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से हसन महसूद ने 3 विकेट तो वहीं शाकिब अल हसन ने 2 विकेट लिए। बता दें कि भारत को पिछले मैच में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं बांग्लादेश ने रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे को 1 रन से हरा दिया था। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए आज का मैच हर हाल में जीतना चाहेगी।
ये भी देखें