भारतीय कुश्ती संघ को लेकर जारी विवाद में नया मोड़ आ गया है। बुधवार को दिल्ली में जूनियर पहलवानों ने बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और इन खिलाड़ियों पर भारतीय कुश्ती को बर्बाद करने का आरोप लगाया। बुधवार को हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से आये पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर मैदान में सैकड़ों पहलवानों ने तीनों खिलाडियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जूनियर पहलवानों अपने हाथों में तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ लिखे नारे वाली पोस्टर बैनर लिए हुए हैं ।
जूनियर पहलवानों के बारे में पुलिस ने बताया कि इन पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बारे जानकारी नहीं थी। इन आंदोलनकारियों में बागपत के 300 से ज्यादा पहलवान छपरौली से आये हुए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ और पहलवान पहुंचने वाले हैं। बता दें कि जंतर मंतर मैदान में ही तीनों खिलाड़ियों ने एक माह तक धरना प्रदर्शन किया था। अब यहां जूनियर पहलवान इन खिलाड़ियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
गौरतलब है कि बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना पर पर बैठे थे। काफी होहल्ला होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह को अपना पद छोड़ना पड़ा था। हाल ही में संघ का चुनाव हुआ था। जिसमें बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह की जीत हुई थी। इस तीनों खिलाड़ी भड़क गए थे। बाद में उन्हें निलंबित कर दिया गया। इन पहलवानों ने अपना सम्मान भी लौटा दिया।अब जूनियर पहलवान इन खिलाड़ियों पर भड़के हुए हैं।
ये भी पढ़ें
ड्राइवर से औकात पूछने वाले DM पर गिरी गाज,.जाने क्या था मामला?
ओलंपिक एसोसिएशन का बड़ा फैसला, कुश्ती महासंघ के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन !
राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा: PM Modi देश का विकास कर रहे