23 C
Mumbai
Friday, January 24, 2025
होमस्पोर्ट्सटी20 विश्व कप में पाकिस्तान की शर्मनाक हार

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की शर्मनाक हार

रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे ने एक रन से हराया।

Google News Follow

Related

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया है। गुरुवार, 27 अक्टूबर को पर्थ में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 130 रन का स्कोर बनाया। और फिर पाकिस्तान को पूरे 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन पर ही रोक दिया। आजम की कप्तानी वाली टीम को पहले मैच में भारत से हार झेलनी पड़ी और अब दूसरे मैच में जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ आखिरी गेंद पर उसे उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 42 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी जो केवल पांच ओवरों में ही आई थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और 10वें ओवर तक टीम का स्कोर 64/3 हो गया था। चौथे विकेट के लिए सीन विलियम्स ने 31 रन और सिकंदर रजा ने 9 रन बनाए दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने वापसी करते हुए जिम्बाब्वे को फिर लगातार झटके दिए और उनका स्कोर 95 रन पर 7 विकेट कर दिया। हालांकि बल्लेबाजों ने किसी तरह अपनी टीम को 130 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। शादाब खान को भी तीन विकेट मिले।

वहीं स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पावरप्ले में ही बाबर आजम तथा मोहम्मद रिजवान के विकेट गंवा दिए थे। आठवें ओवर तक टीम को 36 के स्कोर पर तीसरा झटका भी लग गया था। इसके बाद शादाब खान के 17 रन और शान मसूद के 44 रन के बीच चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई थी। इस साझेदारी से पाकिस्तान की मैच में वापसी हो गई थी, लेकिन सिकंदर रजा ने लगातार दो ओवरों में शादाब और मसूद को आउट करके मैच में रोमांच पैदा कर दिया था। बेहद कम अंतर पर तीन विकेट गंवा देने के बाद पाकिस्तान के ऊपर काफी दबाव आ गया था। मोहम्मद नवाज ने भरपूर कोशिश की, लेकिन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर उनके आउट होते ही मैच पर जिम्बाब्वे की पकड़ काफी मजबूत हो गई। हालांकि इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा बन गया है।

ये भी देखें 

विराट ने दिया दिवाली का तोहफा, पाकिस्तान को चार विकेट से हराया

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,219फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें