मुंबई के एनएससीआई डोम में चल रहे 32 लाख रुपये की इनामी राशि वाले एनएससीआई बॉल्क्लाइन 4.0 अखिल भारतीय स्नूकर टूर्नामेंट में अब फाइनल का समरूप मुकाबला तय हो चुका है। दिग्गज पंकज आडवाणी, जिन्होंने सेमीफाइनल में हिमांशु जैन को 8-2 से हराकर अपना दबदबा एक बार फिर सिद्ध किया, अब खिताबी भिड़ंत में ईशप्रीत सिंह चड्ढा से टकराएंगे—जो एक बार फिर उसी फाइनल की पुनरावृत्ति है, जैसा पिछले वर्ष देखने को मिला था।
पंकज आडवाणी, जिन्हें भारत के स्नूकर और बिलियर्ड्स के ‘पोस्टर बॉय’ के रूप में जाना जाता है, ने शनिवार को तीन शानदार सेंचुरी ब्रेक के साथ अपने अनुभव और कौशल का परिचय दिया। 120, 135 और 112 के प्रभावशाली ब्रेक्स से उन्होंने सेमीफाइनल में कोई कसर नहीं छोड़ी और हिमांशु जैन को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया। मुकाबले में जैन ने केवल दो फ्रेम अपने नाम कर पाए।
इससे पहले शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल में भी आडवाणी ने केतन चावला को 7-1 से मात देकर अपने शानदार फॉर्म का संकेत दे दिया था। चार लगातार हाई ब्रेक (63, 82, 57, 60) के साथ उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि वे इस टूर्नामेंट में केवल भाग लेने नहीं, बल्कि जीतने आए हैं।
दूसरे सेमीफाइनल में, ईशप्रीत सिंह चड्ढा ने पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन आदित्य मेहता को कड़ी टक्कर दी और 8-6 से जीत हासिल की। यह मुकाबला पूरी तरह से उतार-चढ़ाव से भरा रहा, जहां चड्ढा ने अंतिम तीन फ्रेम में ज़बरदस्त वापसी करते हुए (88, 98, 77 के ब्रेक्स) मैच अपने पक्ष में किया।
इस हाई-स्टेक मुकाबले से पहले ईशप्रीत ने क्वार्टरफाइनल में सौरव कोठारी को भी 7-2 से हराया था, जबकि हिमांशु जैन ने दिग्विजय कादियान को इतने ही अंतर से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया था।
अब सभी निगाहें फाइनल मुकाबले पर हैं, जहां अनुभव और युवा ऊर्जा की टक्कर देखने को मिलेगी। पंकज आडवाणी के लिए यह मौका है एक और खिताब अपने नाम करने का, जबकि ईशप्रीत के पास गत वर्ष की हार का बदला लेने का सुनहरा अवसर है।
क्या इस बार युवा जोश अनुभवी चैंपियन को चुनौती दे पाएगा या आडवाणी फिर साबित करेंगे कि वे अभी भी भारतीय स्नूकर के निर्विवाद सम्राट हैं? जवाब मिलेगा रविवार को, जब एनएससीआई डोम की मेज़ पर सजेगा स्नूकर का सबसे रोमांचक अध्याय।
यह भी पढ़ें:
डीजीपी पद विवाद: हेमंत सोरेन सरकार पर विपक्ष से संविधान उल्लंघन का आरोप!
स्मृति मंधाना के शतक से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाए 342 रन



