28 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमस्पोर्ट्सतीन साल का सूखा खत्म, विराट कोहली ने जड़ा शतक

तीन साल का सूखा खत्म, विराट कोहली ने जड़ा शतक

विराट की टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली

Google News Follow

Related

एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड मैच में गुरुवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली। काफी लंबे समय बाद विराट के बल्ले से शतक निकला। अपनी पारी के दौरान विराट ने 12 चौके और 6 छक्के जड़े। यह विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल मैच में पहला शतक है। इससे पहले टी20 क्रिकेट में कोहली का बेस्ट स्कोर 113 रन था, उन्होंने साल 2016 आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ यह पारी खेली थी। दरअसल, विराट कोहली ने तकरीबन 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाया है। नवंबर 2019 में आखिरी बार विराट कोहली ने शतक बनाया था। इस मैच के साथ ही विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में अब तक 6 बार शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2016 में विराट कोहली के बल्ले से 4 शतकीय पारी निकली थी।  

विराट कोहली इसके साथ ही इंटरनेशनल टी20 मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 118 रनों की पारी खेली थी। वहीं विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन अपने नाम रिकार्ड दर्ज किया।  

बता दें कि विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। रिकी पोंटिंग के नाम अंतरराष्ट्रीय  क्रिकेट में 71 शतक हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 100 शतक हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इस लिस्ट में श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम 63 शतक और साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस के नाम 62 शतक दर्ज हैं। 

अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ने 24 हजार का अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा पार किया।  इसके अलावा विराट ने अंतरराष्ट्रीय मैच में 250 छक्के जड़ने का कारनामा भी किया। इस मैच में विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 3500 रनों का आंकड़ा पार किया। गौरतलब है कि विराट कोहली एशिया कप 2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद कहा कि यह शतक पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को समर्पित है।  

ये भी देखें 

दूरदर्शन और आकाशवाणी सबसे विश्वसनीय मीडिया?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें