27 C
Mumbai
Sunday, June 15, 2025
होमक्राईमनामालश्कर का सह-संस्थापक आमिर हमजा गंभीर रूप से घायल, लाहौर के अस्पताल...

लश्कर का सह-संस्थापक आमिर हमजा गंभीर रूप से घायल, लाहौर के अस्पताल में भर्ती

सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि आमिर हमजा को अज्ञातों ने गोली मारी है...

Google News Follow

Related

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सह-संस्थापक आमिर हमजा अपने घर पर हुए एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ हैं और फिलहाल लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के अनुसार आमिर हमजा लश्कर के 17 संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। आमीर को उसके घर के अंदर एक हादसे में चोटें आने की रिपोर्ट्स है। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि आमिर हमजा को अज्ञातों ने गोली मारी है, लेकिन यह बात गलत निकलकर आयी है।

आमिर हमजा अफगान मुजाहिदीन का अनुभवी सदस्य रह चूका हैं और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख विचारक हैं। हमजा संगठन के आधिकारिक प्रकाशन के संपादक के रूप में काम कर चूका  है और 2002 में “काफिला दावत और शाहादत” नामसे एक पुस्तक भी लिखी है।

बता दें की अमेरिकी वित्त विभाग ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन घोषित किया है और आमिर हमजा को भी प्रतिबंधित आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। हमजा लश्कर के केंद्रीय समिति के सदस्य हैं और संगठन की फंडिंग, भर्ती और बंदी militants की रिहाई के लिए बातचीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।

2018 में पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा लश्कर से जुड़े मजहबी संगठनों में जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर वित्तीय कार्रवाई के बाद, आमिर हमजा ने लश्कर से दूरी बना ली थी। इसके बाद हमजा ने जैश-ए-मनकफा नामक एक अलग आतंकी संगठन बनाया, जिसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र गतिविधियों को जारी रखना बताया जाता है। भारतीय मीडिया के अनुसार, यह समूह पाकिस्तान में स्वतंत्र रूप से काम कर रहा है और आमिर हमजा लश्कर की नेतृत्व टीम के संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें:

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,009फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
251,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें