दिल्ली पुलिस को मंगलवार (10जून) रात बड़ी सफलता मिली जब नजफगढ़ इलाके में एक मुठभेड़ के बाद कुख्यात काला जठेड़ी गैंग के शूटर सुहैल उर्फ जग्गी (21) को गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ नजफगढ़-ढांसा रोड पर सुरेहरा चौक के पास कैर गांव जाने वाले रास्ते में हुई।
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से दो-दो राउंड फायरिंग हुई, जिसमें सुहैल के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल शूटर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। दिल्ली पुलिस ने मौके से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार, सुहैल जमीन कब्जाने और फायरिंग से जुड़े मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ जाफरपुर कलां थाने में कई केस दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुहैल कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी गिरोह से जुड़ा हुआ है। इस गैंग पर दिल्ली और एनसीआर में कई संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के आरोप हैं। गौरतलब है कि इसी साल मार्च में भी इस गैंग के दो शूटरों को पुलिस ने द्वारका इलाके में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा था। उस घटना में भी दोनों बदमाश घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मार्च में ही पुलिस ने इस गिरोह के तीन और सदस्यों—मोहित उर्फ शूटर, मनीष उर्फ हाथी और प्रवीण उर्फ टोना—को गिरफ्तार किया था। इन सभी पर दिल्ली में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। 10 मार्च को उन्होंने एक प्रॉपर्टी डीलर की कार पर हमला किया था। पुलिस के अनुसार, केवल प्रवीण के खिलाफ ही 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस लगातार इस गिरोह की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें:
हूती समूह ने ली इजरायल के हवाई अड्डे पर मिसाइल हमले की जिम्मेदारी
Axiom-4: एक बार फिर टला अंतरिक्ष मिशन, जाने कब भारतीय अंतरिक्ष यात्री होगा रवाना !
कर्नाटक: कांग्रेस सांसद और तीन विधायकों के ठिकानों पर ईडी के छापे
