27 C
Mumbai
Friday, June 13, 2025
होमदेश दुनियासपरिवार उज्जैन पहुंचीं अभिनेत्री कुनिका सदानंद, किए महाकाल के दर्शन! 

सपरिवार उज्जैन पहुंचीं अभिनेत्री कुनिका सदानंद, किए महाकाल के दर्शन! 

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अभिषेक शर्मा ने अभिनेत्री कुनिका का स्वागत किया। मंदिर पहुंची कुनिका नंदी हॉल में शिव साधना करती और नंदी पर जल अर्पित करती दिखीं। 

Google News Follow

Related

अभिनेत्री कुनिका सदानंद मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार पहुंचीं, जहां उन्होंने महाकालेश्वर के दर्शन किए। अभिनेत्री के साथ उनका परिवार भी नजर आया।

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अभिषेक शर्मा ने अभिनेत्री कुनिका का स्वागत किया। मंदिर पहुंची कुनिका नंदी हॉल में शिव साधना करती और नंदी पर जल अर्पित करती दिखीं। चांदी द्वार से माथा टेककर उन्होंने परिवार संग भगवान का आशीर्वाद लिया।

कुनिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म ‘कब्रिस्तान’ से की थी। उन्होंने ‘बेटा’, ‘गुमराह’ और ‘खिलाड़ी’ जैसी कई फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं निभाई। कुनिका ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

फिल्मों के अलावा, वह टीवी शो ‘स्वाभिमान’, ‘काना फूसी’, ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’, ‘अकबर बीरबल’, ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’ में भी काम कर चुकी हैं। कम लोग ही जानते हैं कि वह अभिनेत्री के साथ ही बेहतरीन गायिका भी हैं। कुनिका सदानंद से पहले ‘केजीएफ’ फेम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश भी महाकाल के दर्शन को उज्जैन पहुंचे थे।

महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती लोकप्रिय है और इसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु उज्जैन आते हैं। भस्म आरती का काफी पौराणिक महत्व है। आरती में श्मशान से लाई गई चिता की भस्म से भगवान शिव का श्रृंगार किया जाता है। चिता भस्म के अलावा इसमें गोहरी, पीपल, पलाश, शमी और बेल की लकड़ियों के राख को भी मिलाया जाता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भस्म आरती के दौरान महिलाएं सिर पर घूंघट या ओढ़नी डाल लेती हैं। मान्यता है कि उस वक्त महाकालेश्वर निराकार स्वरूप में होते हैं, इसलिए महिलाओं को आरती में शामिल न होने और न ही देखने की अनुमति होती है।

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी के 11 साल का कार्यकाल स्वर्णिम, सेनाओं का आत्मबल बढ़ा : संजय दास महाराज!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,003फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
251,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें