अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की घोषणा किए कुछ ही घंटे बीते थे कि मंगलवार (24 जून) को ईरान ने एक बार फिर इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर दिया। इजरायली डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) के अनुसार, मंगलवार सुबह दो चरणों में कुल छह मिसाइलें दागी गईं। पहले हमले में दो मिसाइलें शामिल थीं, जबकि दूसरे में चार, जिनमें से एक ने बीरशेबा स्थित एक अपार्टमेंट ब्लॉक को निशाना बनाया।
ईरान के इस हमले के बाद उत्तर, मध्य और दक्षिणी इजरायल में सायरन बजने लगे, और सरकार ने नागरिकों को तत्काल प्रभाव से बॉम्ब शेल्टर्स में रहने के निर्देश जारी कर दिए। देश भर में हाई अलर्ट जारी है और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं।
यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब कुछ ही घंटे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर एक पूर्ण और अंतिम सीजफायर की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था, “सभी को बधाई, ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर पर सहमति बन गई है। सीजफायर छह घंटे में शुरू होगा। ईरान को पहले इसका पालन करना होगा।”
उन्होंने आगे कहा था कि, “ईरान की ओर से सीजफायर का पालन करने के अगले 12 घंटे बाद इजरायल भी इसमें शामिल हो जाएगा और 24 घंटे बाद इस युद्ध को औपचारिक रूप से समाप्त मान लिया जाएगा।”
अपने संदेश के अंत में ट्रंप ने ईरान और इजरायल की सहनशक्ति और साहस की प्रशंसा करते हुए कहा,
“ईश्वर ईरान को आशीर्वाद दे। ईश्वर इजरायल को आशीर्वाद दे। ईश्वर मिडिल ईस्ट को आशीर्वाद दे। ईश्वर अमेरिका और पूरी दुनिया को आशीर्वाद दे।”
हालांकि, ट्रंप की घोषणा के ठीक बाद ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अमेरिकी न्यूज़ चैनल CNN से बातचीत में कहा कि तेहरान को अमेरिका की ओर से कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है, और इसलिए वह इजरायल या वॉशिंगटन से दुश्मनी खत्म करने का कोई कारण नहीं देखता।
गौरतलब है कि इस पूरे घटनाक्रम से पहले, अमेरिका ने रविवार सुबह भारतीय समयानुसार 4:30 बजे ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स — नतांज, फोर्डो और एस्फाहान — पर हमला किया था। उसके बाद ट्रंप ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि यदि ईरान संघर्ष खत्म नहीं करता, तो और भी बड़े हमले किए जाएंगे।
अब यह साफ हो गया है कि ट्रंप की सीजफायर की पहल को ईरान ने गंभीरता से नहीं लिया है। इजरायल में हमले के बाद हालात फिर से विस्फोटक हो सकते हैं और पश्चिम एशिया एक बार फिर युद्ध की दहलीज़ पर खड़ा है।
यह भी पढ़ें:
तेहरान पर पूरी ताकत के साथ हमले जारी : इजरायली रक्षा मंत्री!
अंतर्राष्ट्रीय परी दिवस : जादू और कल्पना संग बचपन को संजोने वाली परियों का दिन!
गिरिराज सिंह का तंज – तेजस्वी को सीएम बनाना मुंगेरीलाल का सपना!
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय, बेहतर होगी नींद और स्वास्थ्य
