34 C
Mumbai
Wednesday, December 10, 2025
होमदेश दुनियाइजरायल के राजदूत शोशनी ने अनुपम खेर को बुलाकर मांगी माफ़ी 

इजरायल के राजदूत शोशनी ने अनुपम खेर को बुलाकर मांगी माफ़ी 

इजराइली फिल्म निर्माता नवद लापिद ने द कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगेंडा वल्गर फिल्म बताया था    

Google News Follow

Related

द कश्मीर फाइल्स पर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इजराइली फिल्म निर्माता नवद लापिद के बयान के बाद इजरायली राजदूत ने माफ़ी मांग ली है। उन्होंने फेसबुक पर लंबा चौड़ा एक पत्र लिखकर माफ़ी मांगी। उन्होंने नवद को सम्बोधित करते लिखा कि आपको शर्म आनी चाहिए। उन्होंने लिखा कि भारतीय संस्कृति में वे कहते हैं कि मेहमान भगवान होता है। आपको आईएफ़एफआई गोवा में जजों के पैनल की अध्यक्षता करने के लिए निमंत्रण दिया गया था। साथ ही आप ने उनकी ओर से दिए गए सम्मान,भरोसे हुए सत्कार का बुरा जवाब दिया।

इसके बाद, इजरायल के राजदूत कोब्बी शोशनी ने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को बुलाकर उनसे माफ़ी मांगी। उन्होंने इस विवाद से दूरी बनाते हुए कहा कि इस विवाद के बावजूद भारत और इजराइल के संबंध और मजबूत होंगे। एक संवाददाता सम्मेलन में शोशनी और अनुपम खेर ने मंच साझा किया। इस दौरान शोशनी ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स  प्रोपेगेंडा नहीं बल्कि एक मजबूत फिल्म है। जो कश्मीर के लोगों की पीड़ा को दिखाती है।

बात को बढ़ाते हुए कहा कि सुबह मैंने अपने मित्र अनुपम खेर को माफ़ी मांगने के लिए बुलाया। हमने ऐसे भाषण के लिए माफ़ी मांगी जिसमें दूसरे की राय है। लापिद के बयान से इजराइल का आधिकारिक या अनाधिकारिक कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म पर लापिद से मेरी राय अलग है। वहीं, अनुपम खेर ने कहा कि ‘उनके बुलाने से मै हैरान था कि वे माफ़ी मांगना चाहते हैं। मैंने कहा कि उनको ऐसा करने की जरुरत नहीं है,लेकिन मुझे लगता है कि उनकी यह अच्छाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म पसंद आई। यह सच्चाई है अउ उनके देश में और भारत में सभी को बोलने की आजादी है।

ये भी पढ़ें  

राकेश झुनझुनवाला की पत्नी ने फोर्ब्स इंडिया रिच सूची 2022 में बनाया स्थान

श्रद्धा को न्याय दिलाने ‘महापंचायत’: महिला ने शख्स को चप्पल से पीटा  

खड़गे के बयान पर असम CM ने राहुल को लपेटा,कहा -चाय पीते करें ट्वीट

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,692फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें