पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को एसटीएफ की विशेष टीम ने पुलिस के सहयोग से 23 जून को चास के आस्था ज्वेलर्स में हुए लगभग पांच करोड़ रुपये की लूट की घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनमें चार लोगों की गिरफ्तारी पटना के आलमगंज इलाके से की गई है जबकि दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी मोतिहारी से की गई।
गिरफ्तार लोगों की पहचान राहुल पटेल उर्फ डायमंड (पटना सिटी), रौशन सिंह (कुमारबाग, बेतिया), नितेश कुमार (वैशाली), आदित्य राज (केसरिया, मोतिहारी), प्रिंस कुमार सुमन (चनपटिया, मोतिहारी) एवं मुसाफिर हवारी (चनपटिया, मोतिहारी) के रूप में की गई है। इनके पास से लूट की 23 सोने की अंगूठी, छह सोने का मंगलसूत्र और एक सोने की ब्रासलेट सहित नकद 13,820 रुपये बरामद किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 23 जून की शाम बोकारो जिले के चास थाना अंतर्गत आस्था ज्वेलर्स में हुए लगभग पांच करोड़ रुपये की लूट की घटना हुई थी। बिहार एसटीएफ को जानकारी प्राप्त होते ही तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।
मतदाता सूची पारदर्शी तरीके से बनती है : महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने साझा किया डेटा!
