भारतीय वायुसेना (IAF) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में किए गए सटीक हवाई हमलों की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। ये तस्वीरें आतंकी ठिकानों और सैन्य अड्डों पर हुई भारी तबाही की गवाही देती हैं। 8 से 10 मई के बीच हुए इन हमलों को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी, के प्रतिशोध के रूप में अंजाम दिया गया।
इन सैटेलाइट तस्वीरों में ‘पहले’ और ‘बाद’ की स्थिति का साफ़ फर्क देखा जा सकता है। भारत ने जिन ठिकानों को निशाना बनाया, उनमें जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित हेडक्वार्टर ‘मरकज़ सुब्हान अल्लाह’ और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके स्थित ‘मरकज़ तैयबा’ शामिल हैं।
आतंक का गढ़ बना बहावलपुर और मुरिदके अब मलबे में तब्दील
Clear results of Indian Air Force's strikes in Bahawalpur: pic.twitter.com/Wl9DYtS0PL
— StratSpace (@StratSpace) May 11, 2025
भारतीय वायुसेना के सूत्रों के अनुसार, बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद का संचालन केंद्र, जिसे 2015 से मसूद अजहर और मुफ़्ती अब्दुल रऊफ असगर जैसे आतंक के आका चला रहे थे, को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। यह वही स्थान है, जहां 2019 पुलवामा हमले की साजिश रची गई थी।
Before and after targetting terror camps#OperationSindoor pic.twitter.com/MWMkqFfEOD
— Ankur Sharma (@AnkurSharma__) May 7, 2025
वहीं, मुरिदके का मरकज़ तैयबा, जो लश्कर का सबसे बड़ा indoctrination और प्रशिक्षण केंद्र है, भी भारत के हमलों में पूरी तरह तबाह हो गया। यह केंद्र हर साल लगभग 1000 युवाओं को आतंक के लिए तैयार करता था।
पाकिस्तानी एयरफोर्स की रीढ़ पर सीधा हमला: 11 एयरबेस तबाह
भारत ने 9 और 10 मई की रात तीन घंटे तक चली सुनियोजित कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 प्रमुख एयरबेस को निशाना बनाया। इनमें नूर खान, रफीक़ी, मुरिद, सुक्कुर, सियालकोट, पस्सूर, चुनीयां, सरगोधा, स्कर्दू, भोलारी और जैकोबाबाद शामिल हैं।
BEFORE AND AFTER
1. Bholari Airfield
2. Sukkur Airfield
3. Chaklali Airfield
4. Rahim Yar Khan Airfield#OperationSindoor https://t.co/F5T2gI6Iub pic.twitter.com/hMRTmkWAtX
— Aryan (@aryankaushik_) May 11, 2025
इन एयरबेसों पर F-16 और JF-17 जैसे लड़ाकू विमानों की मौजूदगी थी, जिन्हें भारत की वायुसेना ने पंगु कर दिया। आकलन के मुताबिक, पाकिस्तान वायुसेना की करीब 20% ऑपरेशनल क्षमता इन हमलों से बुरी तरह प्रभावित हुई है।
भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि भारत आतंकवाद और उसके संरक्षकों के खिलाफ किसी भी हद तक जाने से नहीं हिचकता। IAF सूत्रों का कहना है, “हमने जिन टार्गेट्स को चिह्नित किया था, उन्हें सटीकता से नष्ट किया गया है, ताकि दुश्मन को भविष्य में ऐसी नापाक हरकतों की कीमत चुकानी पड़े।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत के आतंक के खिलाफ निर्णायक संकल्प का नाम बन चुका है। सैटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से भारत ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साफ संदेश दिया है — “आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई सिर्फ सीमा तक सीमित नहीं, बल्कि उसके हर अड्डे तक पहुंचेगी।”
यह भी पढ़ें:
एल्विश यादव की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई
डीजीएमओ वार्ता से पहले पीएम मोदी की आपात बैठक, रक्षा प्रमुखों के साथ रणनीतिक चर्चा
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान फिर बेनकाब, जारी हुई पाक सेना और पुलिस अधिकारियों की सूची!
